Amazon पर सिर्फ इतनी कीमत पर मिल रहा है ये धांसू स्कूटर, फुल चार्ज पर दौड़ेगा 170 km
iVooMi Jeetx ZE Electric Scooter: आईवूमी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन बैटरी ऑप्शन के साथ आता है, लेकिन अभी अमेजन से आप इस स्कूटर के 2kWh बैटरी पैक ऑप्शन को खरीद सकते हैं.
iVOOMi Electric Scooter on Amazon: ऑटोमोबाइल कंपनी आईवूमी (iVoomi) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर जीत X ZE को अमेजन पर लिस्टेड कर दिया है. इसे कंपनी की डीलरशिप से भी खरीदा जा सकता है. अमेजन पर इन दिनों ग्रेट इंडियन सेल चल रही है हालांकि इस स्कूटर पर किसी ऑफर का ऐलान नहीं किया गया है. आप अमेजन से इस स्कूटर की पूरी डिटेल ले सकते हैं.
आईवूमी इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 बैटरी ऑप्शन के साथ मिलता है, जिसमें 2kW, 2.5kW और 3kW के बैटरी ऑप्शन शामिल हैं. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 170 किमी तक की रेंज देती है. इस स्कूटर को लेकर कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर शहर में चलाने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. अभी आप अमेजन से 2kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट खरीद सकते हैं. इसके साथ ही दूसरे वेरिएंट भी जल्द ही अमेजन पर उपलब्ध हो जाएंगे.
आईवूमी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेंगे ये फीचर्स
आईवूमी के इस स्कूटर में आपको 1350mm का व्हीलबेस मिलता है. 5 साल की वारंटी पर मिलने वाले इस स्कूटर में दी गई बैटरी IP67 से लैस है. इसे 220V, 10A और 3 पिन हाउसहोल्ड सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है. आईवूमी स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिलते हैं. इनमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, अलर्ट्स, जियो फेसिंग कैपेसिटी समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
स्कूटर के फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिए गए हैं. कीमत की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 89 हजार 999 रुपये की कीमत पर आता है. कंपनी का कहना है कि स्कूटर का बैटरी पैक 7kw की पीक पावर जनरेट करता है. इसके अलावा स्कूटर में 2.4 गुना बेहतरीन कूलिंग और सुधार किए गए स्पेस मिलते हैं. इसके अलावा स्कूटर में 12 किलो की रिमूबेवल बैटरी भी मिलती है.
यह भी पढ़ें:-
टैक्स फ्री मिल रही है Royal Enfield की ये बाइक! ऐसे खरीदेंगे तो बच जाएंगे काफी पैसे