Ambassador Car 1972 Price: एक समय एंबेसडर कार का जादू ऐसा था कि पूरे देश में हर कोई इसे खरीदना चाहता था या इसकी सवारी करना चाहता है. लोग इसे स्टेटस सिंबल के तौर पर देखते थे. खासकर राजनीति और फिल्म जगत के लोग इसे खूब इस्तेमाल करते थे. यह कार 70 और 80 के दशक के ढेर सारे फिल्मों का हिस्सा भी रही हैं. हिंदुस्तान मोटर्स इस कार को साल 1957 में भारत में लाई थी. 1980 के दशक तक लोग इस कार को खूब पसंद करते थे, फिर मारुति सुजुकी ने भारत में इंट्री की जिसके बाद से एंबेसेडर की बिक्री में गिरावट आने लगी और आखिरकार कंपनी को साल 2014 में इसका उत्पादन बंद करना पड़ा. लेकिन यह कार अभी भी कभी कभार सड़कों पर देखने को मिल जाती है और इसे देखकर लोग पुराने दिनों की यादों में खो जाते हैं.  


कितनी थी इस कार की कीमत?


इस समय सोशल मीडिया एक एंबेसेडर कार की कीमत बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जो कि एक 1972 मॉडल कार है. इस तस्वीर को महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. इस तस्वीर में 50 साल पहले 25 जनवरी, 1972 की एक खबर दिखाई दे रही है, जिसमें "कारों की कीमत बढ़ी" नाम से एक खबर का शीर्षक दिखाया गया है. पूरी खबर पढ़ने पर मालूम होता है कि 1972 में एंबेसेडर कार की कीमत में 127 रुपये का इजाफा हुआ था. जिसके बाद इस कार की नई कीमत ₹16,946 हो गई थी. इसके अलावा फिएट कार में 259 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद इसकी क़ीमत 15,946 रुपये हो गई थी. इस खबर को पढ़कर स्वयं आनंद महिंद्रा भी हैरान थे. 


आनंद महिंद्रा ने क्या कहा?


Anand Mahindra ने तस्वीर को साझा करते हुए ट्विटर पर कहा कि इसने मुझे पुरानी यादों में डुबो दिया है. तब मैं जेजे कॉलेज में बस से जाया करता था. मेरी मां मुझे कभी-कभार अपनी नीली फिएट कार चलाने को दे देती थीं. हालांकि मुझे तब नहीं पता था कि इस कार कि कीमत इतनी थी.






लोग कह रहे महंगी है 


आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेंट किया कि उनके पिता ने 18000 रुपये की ऑन रोड कीमत पर 1972 में एक एंबेसडर कार को खरीदा था. वहीं कई यूजर्स ने इस गाड़ी की कीमत को अधिक बताया. एक अन्य यूजर ने कहा कि अब तो 15 हजार रुपये में सिर्फ गाड़ी के दो टायर ही मिलते हैं. यदि उस जमाने में 15000 रुपये का सोना खरीदा होता तो उसकी कीमत से आज एक एक कार खरीदी जा सकती थी.

यह भी पढ़ें :- ग्राहक को फॉक्सवैगन लौटाएगी 60 लाख रुपये, इस वजह से कोर्ट ने सुनाया फैसला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI