Ambrane PowerVolt Router UPS: भारतीय कंपनी Ambrane ने वाई-फाई राउटर के लिए पावरबैंक लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए प्रोडक्ट को Ambrane PowerVolt Router UPS नाम दिया है. कम्पनी के मुताबिक, Ambrane PowerVolt Router UPS को महज 30 सेकेंड में इंस्टॉल किया जा सकता है. Ambrane PowerVolt Router UPS में 6000mAh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जिसे लेकर पांच घंटे के बैकअप का दावा किया गया है. आइए इस पावरबैंक के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Ambrane PowerVolt Router UPS के स्पेसिफिकेशंस


Ambrane PowerVolt Router UPS को 12V की डिवाइस के साथ चलाया जा सकता है. एंब्रेन के इस पावरबैंक के साथ एलईडी इंडिकेटर भी मिलता है. इसके साथ तीन कनेक्शन केबल बॉक्स में दिए जायेंगे, जिनका यूज आप अपने राउटर के पोर्ट के हिसाब से कर सकते हैं. Ambrane PowerVolt Router UPS को महज 30 सेकेंड में इंस्टॉल किया जा सकता है. Ambrane PowerVolt Router UPS में 6000mAh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जिसे लेकर पांच घंटे के बैकअप का दावा किया गया है.


कंपनी के दावे के अनुसार, Ambrane PowerVolt Router UPS पूरी तरह से एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है और यह भारत में ही डिजाइन भी हुआ है. Ambrane ने कहा है कि अगले तीन महीने में वह ऑडियो, स्मार्ट वियरेबल और मोबाइल एक्सेसीरीज कैटेगरी में कई लॉन्चिंग करने की तैयारी में है.


Ambrane PowerVolt Router UPS की कीमत


Ambrane PowerVolt Router UPS की बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है और इसे भारतीय मानक ब्यूरो का सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है. इस पावरबैंक को कंपनी की साइट से आसानी से खरीदा जा सकता है. साइट पर इसकी कीमत 999 रुपये है. किसी अन्य ई-कॉमर्स साइट पर इसकी उपलब्धता के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


5G Network: Airtel इसी महीने से शुरू कर रहा 5G सर्विस, जानें Jio का हाल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI