EV Charging Stations: इलेक्ट्रिक कारों के लिए लगेंगे सुपरचार्जर, पेट्रोल डलवाने जितनी आसान हो जाएगी गाड़ी की चार्जिंग
इन चार्जिंग स्टेशन पर सभी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज किया जा सकेगा, जिससे लंबी दूरी के लिए भी इलेक्ट्रिक कार से यात्रा करने के लिए ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Charging Stations for Electric Vehicles: पूरी दुनिया में पारंपरिक पेट्रोल-डीजल और सीएनजी जैसी गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक कारों को तेजी से अपनाया जा रहा है. चार्जिंग के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर न होने की वजह से इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए अभी भी लोगों को कई बार सोचना पड़ता है. आने वाले समय में चार्जिंग की परेशानी को कम करने और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी सरकार ने नए नियम जारी किये हैं.
संयुक्त चार्जिंग सिस्टम को बढ़ावा
अमेरिकी सरकार चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कंपनियों को वित्तीय सहायता देने की तैयारी कर रही है. लेकिन कंपनियों को सरकार की शर्तों के मुताबिक चार्जिंग स्टेशन पर यूएस मानकों के अनुसार ही चार्जिंग कनेक्टर्स और पेमेंट विकल्प का प्रयोग करना होगा, तभी उन्हें सरकार की तरफ से मदद प्रदान की जाएगी. इन चार्जिंग स्टेशन पर सभी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज किया जा सकेगा, चाहे वे किसी भी राज्य में सफर कर रहे हैं.
टेस्ला निभाएगी मुख्य भूमिका
दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी अमेरिकी सरकार की इस योजना में अहम् भूमिका निभाएगी. टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग स्टेशन की एक पूरी चैन तैयार करने का काम करेगी, जिससे इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने में सहूलियत होगी. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन लेने के लिए वाहन चालक को टेस्ला की ऐप या वेबसाइट का प्रयोग करना होगा, जिससे उन्हें चार्जिंग स्टेशन ढूंढ़ने में आसानी होगी.
जल्द होंगे हजारों चार्जिंग स्टेशन
अमेरिका में इस नियम के लागू होने के बाद टेस्ला समेत कई अन्य कंपनियां भी सरकार के नियमों के मुताबिक ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के काम को तेजी से आगे बढ़ाएंगी. जिसकी अगले दो सालों में ही चार्जिंग स्टेशन की संख्या हजारों में पहुंच जाएगी. जिससे लम्बी दूरी के लिए भी इलेक्ट्रिक कार से यात्रा करने के लिए ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी.