लॉकडाउन के बीच Porsche की पहल, फैंस को करवाएगी अपने म्यूजियम का ऑनलाइन सफर
लॉकडाउन के बीच Porsche अपने फैंस को कारों के म्यूजियम को ऑनलाइन दिखाने जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से ये म्यूजियम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचने के लिए लागू लॉकडाउन ने सबको थाम कर रख दिया है. इसी बीच कार निर्माता कंपनी पोर्श अपने फैंस के लिए एक खास पहल की है. पोर्श अपनी कारों के कलेक्शन के म्यूजियम की अपने फैंस को ऑनलाइन सैर कराएगी ताकि वे घर बैठे इन कारों के कलेक्शन का लुत्फ उठा सकें.
कोरोना वायरस की वजह से पोर्श का म्यूजियम बंद है लेकिन कंपनी ने अपने फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पोर्श अब इस हफ्ते सपोर्ट्स और सुपरकारों के साथ म्यूजियम के डिजिटल टूर की पेशकश कर रहा है.
कंपनी ने कहा कि इस टूर में एक गाइड भी होगा जो इन कारों के बारे में जानकारियां देगा. पोर्श के फैंस अलग-अलग रेसिंग और सीरीज प्रोडक्शन कारों के बारे में अपनी नॉलेज को बढ़ाएंगे और म्यूजियम के बिहाइंड द सीन जा सकेंगे जो आमतौर पर जनता के लिए बंद है.
कंपनी ने बताया कि मंगलवार से पॉर्श के लिए कई सफलताएं हासिल करने वाले पूर्व रेसिंग ड्राइवर पहली बार पोर्श म्यूजियम के इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स के सवालों का जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें
नई कार खरीदने के समय कुछ ऐसी गलतियां करते हैं लोग, आप भी जानें ऋतिक रोशन की नई Mercedes किसी चलते फिरते महल से कम नहीं, जानें क्या है खास