Ampere Electric Scooters Price Cut: अपने नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के बाद, एम्पीयर ने अपने कुछ पुराने मॉडलों की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है, ताकि उन्हें ग्राहकों के लिए और ज्यादा आसान बनाया जा सके. कंपनी ने रियो ली प्लस, मैग्नस एलटी और मैग्नस ईएक्स की कीमत में 10,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है.
एम्पीयर मैग्नस इलेक्ट्रिक स्कूटर
मैग्नस दो वेरिएंट; एलटी और मैग्नस ईएक्स में उपलब्ध है, जिसकी नई कीमतें अब कटौती के बाद क्रमशः 84,900 रुपये और 94,900 रुपये हो गई है. यह 60V/28Ah बैटरी पैक से लैस है और इसमें ARAI प्रमाणित 84 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है.
एम्पीयर रियो ली प्लस
इसके साथ ही एम्पीयर ने रियो ली प्लस की कीमतों में भी भारी कटौती की है, जो अब केवल 59,900 रुपये की एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है. रियो ली प्लस बाजार में केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे मुख्य रूप से शहर के अंदर कम स्पीड और कम दूरी के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 1.3kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो कि एक रिमूवेबल बैटरी पैक है. यह बैटरी पैक स्कूटर को 70 किमी की रेंज देने में सक्षम है. रियो ली प्लस की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा बताई जाती है और यह कम स्पीड वाले ई-स्कूटर सेगमेंट में आता है.
किससे होता है मुकाबला?
एम्पीयर मैग्नस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस1 एक्स से होता है, जो चार वेरिएंट में मौजूद है, सभी में 2.7kW मोटर मिलता है, जिसका मैक्सिमम पावर आउटपुट 6kW है. इसमें 3 बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 2kWh, 3kWh और 4kWh शामिल हैं. ओला एस1 एक्स 2kWh की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है. 2kWh वेरिएंट की ARAI-प्रमाणित रेंज 95 किमी है. S1 X 3kWh, 4kWh और S1 X+ की मैक्सिमम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और इनमें क्रमशः 143 किमी, 190 किमी और 151 किमी की रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें -
SUV लवर्स के लिए गुड न्यूज! जल्द महिंद्रा लाने वाली हैं ये गाड़ियां, जानिए कौन-कौन से मॉडल्स होंगे शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI