Ampere Nexus Electric Scooter: एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में लॉन्चिंग हो गई है. कंपनी ने अपने टू-व्हीलर ब्रांड में अब एक और नए मॉडल को जोड़ दिया है. एम्पीयर नेक्सस के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में आए हैं- EX और ST. कंपनी ने पिछले महीने ही इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी. अब 15 मई के करीब से कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू कर देगी. एम्पीयर नेक्सस कंपनी का पहला प्रीमियम स्कूटर है.
भारत में बना ई-स्कूटर
एम्पीयर नेक्सस, NXG का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. कंपनी का कहना है कि पूरी तरह से भारत में बनाया गया है. डिजाइनिंग से लेकर इसका प्रोडक्शन तक भारत में ही किया गया है. साथ ही कंपनी ने बताया कि ये स्कूटर इनोवेशन को होस्ट करने वाला पूरा पैकेज बन गया है. इस स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. ई-स्कूटर में एल्युमीनियम ग्रैब हैंडल के लगे हैं. साथ ही इसमें बैठने के लिए बड़ी सीट दी गई है.
सिंगल चार्जिंग में 136 किलोमीटर की रेंज
एम्पीयर नेक्सस ई-स्कूटर में 3 kWh LFP बैटरी पैक लगा है. इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर 136 किलोमीटर की रेंज देगा. ई-स्कूटर में बैटरी के साथ में PMS मोटर जोड़ दिया जाए, तो इससे नॉमिनल आउटपुट 3.3 kW या 4.42 bhp मिलेगा. वहीं इसका पीक आउटपुट 4kW या 5.3 bhp होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइड मोड दिए गए हैं- ईको, सिटी, पावर और लिम्प होम. साथ ही रिवर्स मोड भी इस स्कूटर में है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 93 kmph की टॉप-स्पीड देता है.
एम्पीयर नेक्सस ई-स्कूटर की कीमत
एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर के EX वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये है और ST वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये है. ये एम्पीयर नेक्सस के स्कूटरों की इंट्रोडक्टरी कीमत है. इंट्रोडक्टरी टाइम पीरियड के पूरा होने के बाद इन स्कूटरों की कीमत में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
सिर्फ एक स्विच और बदल जाएगा कार का रंग, ट्रिपल शेड में आएगी नजर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI