नई दिल्लीः देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. नए-नए मॉडल देश में लॉन्च हो रहे हैं. इसी को देखते हुए Greaves Cotton Limited की सहायक कंपनी Ampere Vehicles ने भारत में अपना  नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. यूरो डिजाइन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ampere Reo Elite है. इसकी शुरूआती कीमत 45,099 रूपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरू) है. सिर्फ 1,999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया जा सकता है.


कंपनी के मुताबिक Reo Elite स्कूटर को बुक करने वाले या खरीदने वाले ग्राहकों को एक ऑरिजिनल हेलमेट फ्री दिया जायेगा. बात फीचर्स की करें तो  Reo Elite में 250 वॉट की मोटर और लेड एसिड बैटरी लगाईं गई है.एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 55-65 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा.


ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर के दोनों व्हील्स में 110 mm ड्रम ब्रेक हैं. इसका वजन 86 किलोग्राम है. राइडर की सुविधा के लिए इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


यह स्कूटर चार कलर ऑप्शन में मिलता है, जिसमें  रेड, वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर शामिल हैं. Reo Elite की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने बताया कि ऐम्पियर व्हीकल्स अभी तक 50 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री कर चुकी है.


इस मौके पर Ampere Vehicles  के सीओओ 'पी संजीव'  ने बताया कि हम तकनीकी नवाचारों के साथ हमारे उत्पादों को निरंतर बदल रहे हैं और आसान पहुंच एवं मजबूत ऑफ्टर मार्केट सपोर्ट के साथ ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बना रहे हैं.


Reo Elite इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंफर्ट और स्टाइल के लिये जाना जाता है. यह लाखों ग्राहकों के लिये किफायती आने-जानें का साधन है. हम ट्रेंडी इलेक्ट्रिक स्कू्टरों की रेंज को डिजाइन एवं डेवलप  करने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जो शहरी और ग्रामीण यात्रियों के लिये मोबिलिटी की पहली पसंद है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI