Electric Robotaxi: दिन व दिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी को तैयार करने में लगी है, जो हम आये दिन लाॉच होने वाली कारों में देखते रहते हैं. इसी में अब एक कदम आगे बढ़ते हुए दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Zoox) की तरफ से पहली स्वचालित रोबोटैक्सी चलने का दावा किया गया है. जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गयी है. इस सेल्फ ड्राइव टैक्सी में क्या कुछ खास है, आगे हम इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.


कहां और कैसे की गयी टेस्टिंग


फोस्टर सिटी कैलिफोर्नियां में अमेजन के जोक्स द्वारा तैयार इस टैक्सी का ट्रायल लिया गया. इस टैक्सी से लंच के समय कंपनी के ही कर्मचरियों को एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग तक ले जाया गया. इसके बाद इसे सार्वजानिक रोड पर भी एक किलोमीटर तक चलाकर टेस्ट किया गया, ताकि कंपनी लांच से पहले इसमें जरुरी सुधार कर सके.


रोबोटैक्सी की खासियत


जोक्स निर्मित इस टैक्सी में स्टीयरिंग व्हील और पैडल नहीं दिए गए हैं. ये पूरी तरह से आटोमेटिक है. ये रोबोटैक्सी चार सवारी को बिठाकर 55 किमी की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है. कंपनी के अनुसार, इसे शहरों की सडकों के मुताबिक बनाया गया है, लेकिन इसे हाइवे पर भी चलाया जा सकता है. जोक्स ने अपनी इस रोबोटैक्सी को लाने की घोषणा पहले ही कर दी थी.


रोबोटैक्सी की खासियतें-



  • ये बाय-डायरेक्शनल है यानि ये दोनों तरफ से चल सकती है.

  • ये टैक्सी चलने से पहले साउंड सिग्नल देती है.

  • रोबोटैक्सी सड़क पर चल रहे बाकी ड्राइवर्स को लाइट के जरिये अपनी अगली एक्टिविटी के बारे में जानकारी दे देती है.

  • सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतर है चारों यात्रियों के लिए अलग-अलग एयरबैग की सुविधा दी गयी है.

  • इस टैक्सी में 133 kWh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे लगभग पूरे दिन चलाने में सक्षम होगा.

  • इस टैक्सी में ड्यूल मोटर का प्रयोग किया गया है जो इसके चारो पहियों को पावर देने का काम करती है.


यह भी पढ़ें :- Volvo C40: भारत में जल्द आ सकती है वॉल्वो की एक और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, मुकाबले के इंतजार में तैयार खड़ी हैं ये गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI