इलेक्ट्रिक मोटर पार्ट्स बनाने के लिए आनंद ग्रुप और मैंडो कॉर्प ने मिलाया हाथ, जानें इसकी बड़ी बातें
आनंद मांडो ईमोबिलिटी ने 2025 तक 500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया है. कंपनी राजस्थान में फैक्ट्री लगा रही है, जो कि लगभग 60,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाई जाएगी.
आनंद ग्रुप और मांडो कॉर्पोरेशन उभरते 2/2-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में मोटर और कंट्रोलर की आपूर्ति के लिए तैयार हो गए हैं. इन दो कंपनियों की पहली साझेदारी 1997 में हुई, जब उन्होंने अत्याधुनिक ब्रेक सिस्टम के निर्माण के लिए मांडो ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएआईपीएल) की स्थापना की. 2012 में आनंद ग्रुप द्वारा मांडो स्टीयरिंग सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल करने के बाद उनके संबंध और भी मजबूत हो गए. समय के साथ उनकी साझेदारी लगातार विकसित और मजबूत होती आ रही है.
बनेंगे क्वालिटी प्रोडक्ट्स
दोनों कंपनियों ने जाना कि भारत में पुर्जों और प्रणालियों के बाजार में लाने का यह सही समय है. इस नई साझेदारी कंपनी मांडो की इंजीनियरिंग क्षमता का उपयोग करते हुए तकनीकी रूप से क्वालिटी प्रोडक्ट्स बनाएगी. आनंद ग्रुप के पास ज्वाइंट वेंचर में 60 फीसदी की हिस्सेदारी होगी और मांडो कॉर्पोरेशन की 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी. सरकार ने आने वाले सालों में 2/3 टू-व्हीलर्स के विद्युतीकरण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है. इस संबंध में, फेम II (भारत में इलेक्ट्रिक वाहन को तेजी से अपनाने और उनके विनिर्माण की योजना) के तहत विभिन्न प्रोत्साहनों के माध्यम से दोपहिया, तिपहिया और बसों के विद्युतीकरण पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है.
राजस्थान में लगेगी फैक्ट्री
स्वच्छ वातावरण के निर्माण के लिए आनंद ग्रुप और मांडो कॉर्पोरेशन की प्रतिबद्धता के अनुसार यह साझेदारी की गई है. उपलब्ध ईकोसिस्टम का ज्यादा से ज्यादा यूज करने के लिए राजस्थान में फैक्ट्री लगाई जा रही है. यह लगभग 60,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाई जाएगी, जिसमें भविष्य में विस्तार की गुंजाइश भी होगी और इसमें लगभग 350-450 लोगों को रोजगार मिलेगा. तीन साल की अवधि में प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, टेस्ट और निर्माण उपकरण के क्षेत्रों में 50 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजी निवेश की योजना है.
500 करोड़ के बिजनेस का है टार्गेट
2/3 पहिया गाड़ियों के बाज़ार के लिए यह कंपनी मोटर और कंट्रोलर की मैच्ड जोड़ी के रूप में एक मजबूत, विश्वसनीय और कुशल पावरट्रेन के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी. आनंद मांडो ईमोबिलिटी ने 2025 तक 500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया है. अक्टूबर 2021 तक दो प्रमुख 2-व्हीलर ईवी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) के लिए लॉन्च होने के लिए हब मोटर तैयार होगी. सेंटर/मिड-ड्राइव मोटर के साथ 2022 के मध्य तक प्रोडक्ट लॉन्च जारी रहेंगे और उसके बाद कई वेरिएंट्स आते रहेंगे.
ये भी पढ़ें
CNG Cars: Maruti Suzuki मार्केट में उतारेगी अपनी 2 नई CNG कारें, सामने आई कीमत