Friendship Day 2024: दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ता होता है. ये वो रिश्ता है जो किसी विरासत में नहीं मिलता, बल्कि हम अपने लिए खुद दोस्तों को चुनते हैं. हर साल अगस्त के पहले रविवार के दिन इसी दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. लोग अपने दोस्तों के साथ खास अंदाज में इस दिन का जश्न मनाते हैं.
आनंद महिंद्रा का सोशल मीडिया पोस्ट
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फ्रेंडशिप डे से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए आनंद महिंद्रा लोगों को दोस्ती का सही मतलब समझा रहे हैं. वहीं लोग भी अनंद महिंद्रा की दोस्ती से जुड़ी इस पोस्ट पर काफी पसंद कर रहे हैं.
आनंद महिंद्रा ने समझाया दोस्ती का मतलब
महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन ने लोगों को दोस्ती का मतलब समझाने के लिए अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक छोटे बच्चे को उदास बैठे देखा जा सकता है. वहीं उस बच्चे के साथ में वीडियो में एक बेबी डॉग को भी देखा जा सकता है.
वीडियो में बच्चे और बेबी डॉग के बीच में दोस्ती का रिश्ता दिखाया गया है. बच्चे को रोता देखकर बेबी डॉग उसके आंसू पोंछने के लिए एक टिशू पेपर लेकर आता है, जिससे वो बच्चा अपने आंसू पोंछ लेता है और उस बेबी डॉग को गले लगा लेता है. बेबी डॉग के द्वारा उस बच्चे को चुप कराना, दोनों के बीच गहरी दोस्ती को दर्शाता है.
आनंद महिंद्रा का खास मैसेज
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो के जरिए दोस्ती से जुड़ा एक खास संदेश भी दिया है. बिजनेसमैन ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा कि जब आपके पास दोस्त होते हैं, तो आप कभी अकेले नहीं रो सकते. अपनी पोस्ट के साथ आनंद महिंद्रा ने लोगों को फ्रेंडशिप डे भी विश किया.
ये भी पढ़ें
UP Government: योगी सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन, टिकट बुकिंग सब होगी एक जगह
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI