शतरंज के ग्रैंड मास्टर, रमेशबाबू प्रज्ञाननंद के माता-पिता को इलेक्ट्रिक XUV400 गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा
महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में, टाटा नेक्सन प्राइम और ईवी मैक्स के साथ-साथ, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी भी है.
Mahindra Cars: भारतीय शतरंज के ग्रैंड मास्टर प्राग्नानंद हाल ही में FIDA World Cup Chess Tournament के फाइनल मुकाबले से भले ही चूक गायब हो, लेकिन देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शतरंज खिलाडी प्राग्नानंद के माता पिता को इलेक्ट्रिक एसयूवी400 देने की घोषणा करते हुए लिखा, कि मेरा मन महिंद्रा थार गिफ्ट करने का था, लेकिन जिस तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है, उसी तरह प्राग्नानंद के उज्जवल भविष्य को देखते हुए, तोहफे में इलेक्ट्रिक कार देने की विनती कर रहा हूं. साथ ही अन्य माता-पिताओं से भी आग्रह है, कि वे अपने बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने की बजाय हकीकत में खेलों के लिए प्रोत्साहित करें.
Appreciate your sentiment, Krishlay, & many, like you, have been urging me to gift a Thar to @rpragchess
— anand mahindra (@anandmahindra) August 28, 2023
But I have another idea …
I would like to encourage parents to introduce their children to Chess & support them as they pursue this cerebral game (despite the surge in… https://t.co/oYeDeRNhyh pic.twitter.com/IlFIcqJIjm
कीमत
महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 की बिक्री 15.99 लाख रुपए से लेकर 19.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है. ये इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट, एक्सयूवी400 ईसी और ईएल में उपलब्ध है. ये एक 5 सीटर कार है. अगर बूट स्पेस की बात करें तो, इसमें 378 लीटर का शानदार बूट स्पेस मौजूद है. इसके अलावा इसे पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस (आर्टिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक और इंफिनिटी ब्लू) में ख़रीदा जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार के सभी कलर के साथ ड्यूल-टोन ऑप्शंस साटिन कॉपर ड्यूल टोन शेड देखने को मिलती है.
पावर पैक, मोटर और रेंज
एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक से लैस किया गया है. पहला, 34.5 kWh और दूसरा, 39.4 kWh है, इनकी सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 375 किमी और 456 किमी इसमें दी गयी मोटर 150 ps की पावर और 310 NM का पीक टॉर्क जनरेट करती है. ये इलेक्ट्रिक कार केवल 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में केवल 8.3 सेकंड का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड फन, फास्ट और फीयरलेस मौजूद हैं.
चार्जिंग
इसमें मौजूद 7.2 kWh एसी वॉलबॉक्स चार्जर से इस फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट का समय लगता है, जबकि 3.3 kWh चार्जर से फुल चार्ज होने में 13 घंटा का समय लगता है. इसके अलावा ये कार 50kWh DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिससे इसे फुल चार्ज होने में आधे घंटा से भी कम समय लगता है.
एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार फीचर
इस कार में मौजूद फीचर्स की बात करें तो, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियरव्यू कैमरा, 2 ट्वीटर, क्रूज कंट्रोल और बूट लैंप फीचर मिलते हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और फ्रंट फॉग लैंप्स भी मौजूद हैं.
इनसे होता है मुकाबला
महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में, टाटा नेक्सन प्राइम और ईवी मैक्स के साथ-साथ, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी भी है.