(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tweets on Mahindra Bolero: आनंद महिंद्रा और एलन मस्क के बीच एक्स (ट्विटर) पर फंस गई बेचारी बोलेरो, जानें क्यों हुआ ये ऑटो वार!
बोलेरो नियो मार्केट में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है.
Anand Mahindra-Elon Musk Tweets: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच एक्स (पहले ट्विटर) पर मज़ाकिया ट्वीट वॉर देखने को मिला. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "मैं अपनी बोलेरो को पार्क करने के लिए आपके दिमाग से बेहतर जगह नहीं सोच सकता, एलन." ये ट्वीट एलन मस्क के उस ट्वीट का रिप्लाई था, जोकि मस्क द्वारा किया गया था. जिसमें मस्क कह रहे हैं कि "मेरे सिर में एक बोलेरो फंस गई है."
इस मजाकिया ट्वीट के साथ महिंद्रा ने अपनी 2023 महिंद्रा बोलेरो नियो कार की एक फोटो भी शेयर की. बोलेरो नियो एक 7 सीटर एसयूवी है, जो अपने शानदार डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है. ये कार एक प्रीमियम एसयूवी का एक्सपीरियंस देने में सक्षम है. साथ ही दो दशक से भी ज्यादा समय से बोलेरो सीरीज के अपग्रेडेड वेरिएंट की अगुआई कर रही है.
महिंद्रा बोलेरो नियो को टक्कर देने वाली गाड़ियां
अपनी कीमत के चलते बोलेरो नियो मार्केट में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है. कंपनी अपनी इस गाड़ी पर तीन साल या 1,00,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी कवरेज देती है. वहीं अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इसकी वारंटी आदि की ज्यादा जानकारी के लिए अपने आसपास मौजूद आधिकारिक डीलर से प्राप्त कर सकते हैं.
महिंद्रा बोलेरो नियो वेरिएंट्स
कंपनी अपनी इस एसयूवी की बिक्री पांच अलग-अलग वेरिएंट्स- N4, N8, N10, लिमिटेड एडिशन और N10 (O) में करती है. इसके अलावा इसे छह अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ ख़रीदा जा सकता है, जोकि नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, पर्ल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉकी बेज शामिल आदि हैं.
यह भी पढ़ें- Petrol vs Diesel vs CNG Cars: आपको कौन सी कार खरीदनी चाहिए, पेट्रोल/डीजल या सीएनजी? चुटकियों में करें फैसला!