Electric Thar: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित एक कार्यक्रम में नई थार.ई और स्कॉर्पियो-एन ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया है. थार ईवी कॉन्सेप्ट एक प्रारंभिक प्रोटोटाइप है और इसपर सवाल पूछे गए थे कि क्या यह प्रोडक्शन में आएगी या यह कंपनी की क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए सिर्फ एक प्रोटोटाइप है. हालांकि, अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने पुष्टि की है कि महिंद्रा थार.ई का उत्पादन शुरू किया जाएगा.


आनंद महिंद्रा ने क्या कहा?


आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट में कहा कि, “नहीं यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट नहीं है, जिस क्षण से हम सभी ने प्रोटोटाइप देखा, हम इसे वास्तविक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं…” उन्होंने ट्विटर पर महिंद्रा थार.ई कॉन्सेप्ट का एक वीडियो भी शेयर किया. हालांकि, कंपनी ने प्रोडक्शन मॉडल थार इलेक्ट्रिक की लॉन्च डेट के बारे में कोई अन्य डिटेल्स शेयर नहीं की है. लेकिन इसे 2025-26 में लॉन्च किया जा सकता है. 


कैसा है डिजाइन?


महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट कंपनी की आगामी 5-डोर थार लाइफस्टाइल एसयूवी की भी प्रिव्यू झलक दिखाता है, जिसे 2024 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. यह नई कांसेप्ट एसयूवी खास आईएनजीएलओ-पी1 प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसे हल्के और बड़ी क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ अधिक रेंज के लिए डिजाइन किया गया है.


इस कांसेप्ट में एक रेट्रो-स्टाइल लुक, एक स्क्वायर ग्रिल, एक नए डिजाइन वाला फ्रंट बम्पर और एक कॉम्पैक्ट विंडशील्ड के साथ स्क्वायर फ्रंट दिया गया है. इसमें दो स्क्वायर एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एक प्लेन रूफ, बड़े व्हील्स और ऑफ-रोड टायर, एलईडी टेल-लाइट और टेलगेट दिए गए हैं, जहां स्पेयर व्हील को इंटीग्रेट किया गया है.


डाइमेंशन


महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट को अधिक लंबे व्हीलबेस पर बनाया गया है. जो 2776 मिमी से 2976 मिमी के बीच है. इसे कम ओवरहैंग के साथ अच्छी तरह से जोड़ा गया है. इस एसयूवी में सेगमेंट का सबसे बड़ा 300 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 5-डोर थार.ई कॉन्सेप्ट के बारे में दावा किया गया है कि यह दमदार ऑफ-रोड क्षमता, सेगमेंट में सबसे अधिक एप्रोच एंगल, डिपार्चर एंगल, रैंप-ओवर एंगल और वॉटर वेडिंग क्षमता के साथ आएगी.


पावरट्रेन


फिलहाल, महिंद्रा ने नई थार.ई के बारे में कोई तकनीकी जानकारी नहीं दी है, SUV के प्रोडक्शन मॉडल में BYD का 60kWh या 80kWh का बैटरी पैक मिल सकता है. जबकि इसके इलेक्ट्रिक मोटर्स को फॉक्सवैगन से लिया जा सकता है. इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और BYD E6 जैसी कारों से होगा.


यह भी पढ़ें :- डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुई नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, 14 सितंबर को होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI