लग्जरी कार में घूमते हैं 'विष-किट' वाले बाबा अनिरुद्धाचार्य महाराज, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
Aniruddhacharya Maharaj Car: अनिरुद्धाचार्य महाराज ने पिछले महीनों एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें महाराज एक लग्जरी कार में बैठे हुए नजर आए थे. ये कार व्हाइट कलर की थी.
![लग्जरी कार में घूमते हैं 'विष-किट' वाले बाबा अनिरुद्धाचार्य महाराज, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश Aniruddhacharya Maharaj Luxury Car Volvo XC90 Viral Video Driving 1 Crore 1 Lakh Price लग्जरी कार में घूमते हैं 'विष-किट' वाले बाबा अनिरुद्धाचार्य महाराज, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/00d7441db41eab32d375c22e4890556a1725090207530706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aniruddhacharya Maharaj Luxury Car: आए दिन सोशल मीडिया पर एक महाराज के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनसे आप अच्छे से वाकिफ हैं. जी हां, हम अनिरुद्धाचार्य महाराज के बारे में ही बात कर रहे हैं. महाराज अपनी कथाओं के प्रश्नोत्तर सेशन के लिए जाने जाते हैं, जिनकी वीडियोज आप सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अनिरुद्धाचार्य महाराज किस कार का इस्तेमाल करते हैं.
1 करोड़ से ज्यादा है कार की कीमत
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने पिछले महीनों एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें महाराज एक लग्जरी कार में बैठे हुए नजर आए थे. वीडियो में महाराज लग्जरी कार को ड्राइव कर रहे थे जो कि व्हाइट कलर की थी. इस कार का नाम Volvo Xc90 है, जोकि क्रिस्टल व्हाइट मैटेलिक थी. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.1 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
Volvo XC90 के शानदार फीचर्स
Volvo XC90 एक बड़ी लग्जरी SUV है. इसमें आपको एयर सस्पेंशन, एक मानक 8-स्पीड ऑटोमैटिक और AWD जैसे फीचर्स मिलते हैं. बड़ी XC90 में 48V माइल्ड हाइब्रिड बैटरी सेट-अप के साथ 2.0l चार सिलेंडर टर्बो पेट्रो का इंजन मिलता है.
कुल मिलाकर इसका पावर आउटपुट 300hp और 420Nm है. डीजल वेरिएंट की तुलना में पेट्रोल वर्जन में पावर ज्यादा है. वोल्वो की कार आराम और लग्जरी के लिहाज से ज्यादा लाजवाब है. शहरी इलाके में ज्यादा ड्राइव करने पर यह कार आपको बहुद ज्यादा भारी होने का अहसास नहीं कराती.
XC90 एक बड़ी 7-सीटर लग्जरी SUV है और इसमें सामान्य सुविधाएं मिलती हैं. इसी क्रम में आपको एक शानदार सनरूफ, बोवर्स एंड विल्किंस (1400 W, 19 स्पीकर) ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट पायलट, हीटेड फ्रंट सीटें खास हैं.
यह भी पढ़ें:-
हाइवे से गुजरने वाले हो जाएं सावधान! नहीं किया ये काम तो देना होगा भारी जुर्माना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)