Anurag Kashyap New Car: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपने घर एक नई कार लेकर आए हैं. अनुराग कश्यप ने नई महिंद्रा XEV 9e खरीदी है. ये इलेक्ट्रिक कार एक कूप-एसयूवी है. ऑटोमेकर्स की डीलरशिप महिंद्रा मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुराग कश्यप को कार की चाबी देते हुए फोटो भी शेयर की गई हैं. महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार नौ कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. वहीं अनुराग कश्यप ने स्टील्थ ब्लैक शेड में इस कार को खरीदा है. महिंद्रा XEV 9e की एक्स-शोरूम प्राइस 21.90 लाख रुपये से शुरू होकर 30.50 लाख रुपये तक जाती है.


Mahindra XEV 9e की पावर


महिंद्रा XEV 9e INGLO आर्किटेक्चर पर बनी कार है. ये इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में एक 59 kWh का बैटरी पैक लगा मिलता है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 542 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. महिंद्रा की इस कार में बडे़ बैटरी पैक 79 kWh का ऑप्शन भी मिलता है. इस बैटरी पैक के साथ महिंद्रा दावा करती है कि ये गाड़ी सिंगल चार्जिंग में 656 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. ये ईवी फास्ट चार्जिंग के फीचर के साथ आती है. इस कार को 20 से 80 फीसदी तक 175 kW के DC फास्ट चार्जर से 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.






महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स


महिंद्रा XEV 9e ट्रिपल स्क्रीन अरेंजमेंट के साथ आती है. इस कार में तीन 12.3-इंच की डिस्प्ले दी गई हैं. इस एसयूवी में ट्विन-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी लगा है. इस गाड़ी में स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए वायरलैस चार्जिंग का फीचर दिया है. इसके साथ ही कार में 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक पार्किंग फीचर और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया है.



यह भी पढ़ें


भारत आई Ducati की मोस्ट अफोर्डेबल बाइक, फिर भी कीमत इतनी कि खरीद लेगें Tata-Maruti की ये कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI