Traffic Challan App: दिल्ली में अब संभल कर चलाएं वाहन, 'न ट्रैफिक पुलिस न सीसीटीवी कैमरा' फिर भी तुरंत कटेगा चालान
Delhi Police Complaint App: दिल्ली पुलिस की एक ऐप जरिये कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करने वाले, दूसरे व्यक्ति की शिकायत कर सकेगा. जैसे ही पुलिस को शिकायत मिलेगी, पुलिस उस पर एक्शन ले लेगी.
Challan on App in Delhi: दिल्ली में अब वाहन चलने को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी. नहीं कब आपका चालान काट जायेगा, आपको पता भी नहीं चलेगा. कभी-कभी लोग कैमरा और ट्रैफिक पुलिस न होने का बीच सड़क पर फायदा उठाते हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसका तोड़ निकल लिया है. आइये आपको बताते हैं, क्या है मामला.
लोग एक-दूसरे का कटवा सकेंगे चालान
दिल्ली पुलिस की एक ऐप जरिये कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करने वाले, दूसरे व्यक्ति की शिकायत कर सकेगा. जैसे ही पुलिस को शिकायत मिलेगी, पुलिस उस पर एक्शन ले लेगी. अगर वाहन चालक कोई और है और मालिक कोई और तो पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
ऐसे कर सकते हैं शिकायत
पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है, कि अगर आप दिल्ली में कहीं भी आते-जाते वक्त, किसी व्यक्ति चाहे वह दोपहिया की सवारी कर रहा हो या चार पहिया की. अगर उसकी वजह से किसी कानून का उललंघन हो रहा है, तो आप फोटो क्लिक कर लें या इसकी वीडियो बना सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वीडियो या फोटो में वाहन का नंबर साफ़ दिखाई दे रहा हो. फिर आप इस वीडियो को दिल्ली पुलिस की ऐप पर भेज दें. साथ में ऐप पर मांगी जा रही कुछ डिटेल (जगह, समय, तारीख़) भी भर दें. अगर जीपीएस का प्रयोग करेंगे तो मोबाइल खुद ही ये सब डिटेल्स ऐप पर ले लेगा.
इन गलतियों पर कर सकते हैं शिकायत
दिल्ली पुलिस ने ऐप पर शिकायत करने के लिए 14 यातायात नियमों के उलंघन को चुना हैं. जिस पर शिकायत की जा सकती है. जिनमें विपरीत दिशा में कार चलाना, फुटपाथ पर पार्किंग करने पर, दो पहिया पर ट्रिपलिंग करने पर, येलो लाइन के उल्लंघन पर, डिफेक्टिव नंबर प्लेट होने पर, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर, स्टॉप लाइन के उल्लंघन पर, रेड लाइट जंप करने पर, बिना हैलमेट वाहन चलाने पर, खतरनाक और जिग-जैग ड्राइविंग करने पर, वाहन चलाने के दौरान फोन का उपयोग करने पर, टैक्सी के ज्यादा चार्ज करने पर, टैक्सी के ना जाने पर और टैक्सी ड्राइवर के खराब बर्ताव की शिकायत भी आप इस ऐप पर कर सकते हैं.