TVS Apache RTR 160 4V बाइक हुई महंगी, बढ़ी कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Apache RTR 160 4V की कीमत में मामूली बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 1,08,565 रुपये हो गई है. साथ ही इसके डुअल डिस्क वेरिएंट दाम भी बढ़ाए गए हैं.
TVS मोटर्स ने अपनी पॉपुलर बाइक Apache RTR 160 4V के दाम बढ़ा दिए हैं. अब इस बाइक के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. लेकिन सिर्फ पर सिर्फ 45 रुपये बढ़ाए गए हैं. दाम बढ़ने के बाद Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,08,565 रुपये हो गई है. जबिक इस बाइक के डुअल डिस्क वेरिएंट को आप 111,615 रुपये में खरीद सकेंगे.
किए गए हैं बदलाव
TVS Apache RTR 160 4V को हाल ही में मार्केट में उतारा गया था. ये दो वेरिएंट्स ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक में अवेलेबल है. इसके नए मॉडल को बदलाव के साथ पेश किया गया है. पिछले मॉडल के मुकाबले नया मॉडल दो किलोग्राम हल्का है. टीवीएस ने इसके पावर परफॉर्मेंस को बढ़ाया गया है. अपाचे के नए मॉडल में 1.5 bhp की पावर और 0.6 Nm का टॉर्क बढ़ाया गया है.
ऐसा है इंजन
TVS Apache RTR 160 4V में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन का यूज किया गया है, जो 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आता है.
Suzuki Gixxer से है मुकाबला
TVS की Apache RTR 160 4V का सीधा मुकाबला Suzuki Gixxer से है. इस समय सुजुकी जिक्सर की दिल्ली एक्स-शोरूम में कीमत 1,16,700 रुपये है. फ्रंट डिस्क और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक यूनिट दी गई है. इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है. जिक्सर का इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें
दुनिया की सबसे महंगी बाइकों के बारे में जान लीजिए
जबरदस्त माइलेज देती हैं कम कीमत वाली ये शानदार बाइक, जानिए फीचर्स