G20 Summit in Delhi: टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक, 9-10 सितंबर को अपग्रेड किये गए प्रगति मैदान में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए, लग्जरी गाड़ियां मुंबई, चंडीगढ़ और आगरा जैसे शहरों से दिल्ली मंगाई जा रही हैं. जैसे-जैसे देश की राजधानी को 20 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी के लिए तैयार किया जा रहा है, न केवल शिखर सम्मेलन की सुविधाएं बदलाव के दौर से गुजर रही हैं, बल्कि सडकों पर भी बदलाव दिखाई दे रहा है. जिन पर जल्द ही ये लग्जरी गाड़ियां फर्राटा भरती हुई नजर आएंगी.


लिस्ट में शामिल हैं ये लग्जरी गाड़ियां


महंगी कारों की जरुरत को पूरा करने के लिए, कैब कंपनियां अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आ रही हैं, जिनकी तरफ से इस शिखर सम्मेलन के लिए लगभग 450 कारों की पूर्ति करने की कोशिश की जा रही है. इन गाड़ियों में इनोवा क्रिस्टा, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी, मर्सिडीज ई-क्लास और जीएलएस जैस लग्जरी मॉडल भी शामिल हैं. जिसके लिए कैब सर्विस प्रोवाइडर्स की दूसरे शहरों में मौजूद अपनी गाड़ियों को भी दिल्ली लाया जा रहा है. इन शहरों में आगरा, पंजाब और जयपुर भी शामिल हैं.


सुरक्षा व्यवस्था पर भी दिया जा रहा खास ध्यान


इसके साथ साथ दिल्ली सरकार में उपराजयपाल भी लगातार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, ताकि जी20 सम्मलेन के दौरान अन्य देशों से आने वाले मेहमानों की सेफ्टी चाक-चौबंद की जा सके. इसके अलावा सरकार की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है, कि सडकों पर बेवजह का आवागमन न करें ताकि ट्रैफिक की स्थिति कम देखने को मिले.


यह भी पढ़ें- High Safety Rating Cars: केवल अच्छी सेफ्टी रेटिंग के भरोसे गाड़ी चला रहे हैं, तो मत चलाइये! वजह आपके होश उड़ा देगी


Things to Remember: कार मोडिफाई करवाने से पहले इन बातों का रखना ध्यान, नहीं तो आप अपने 'पैर पर मार सकते हैं कुल्हाड़ी'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI