April 2023 Passenger Vehicle Sales Report: SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) के मुताबिक, घरेलू बाजार में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री पिछले महीने यानि अप्रैल 2023 में अब तक किसी भी साल में अप्रैल में होने वाली बिक्री से ज्यादा है. आगे हम इसकी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं.
अब तक के मुकाबले बिके सबसे ज्यादा वाहन
सियाम की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2023 में घरेलू बाजार में बिकने वाली गाड़ियों की संख्या पिछले साल इसी समय हुई बिक्री के मुकाबले 12.9 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले महीने बिकने वाली पैसेंजर गाड़ियों की संख्या 3,31,278 यूनिट्स रही. जबकि अप्रैल 2022 में 2,93,303 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
नए आरडीई नॉर्म्स से बिक्री पारा नहीं पड़ा फर्क
पिछले महीने सभी सेगमेंट जिसमें दो पहिया और तीन पहिया गाड़ियां भी शामिल है, की बिक्री में पिछले साल की तुलना में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. इससे साफ पता चलता है कि नए एमिशन नॉर्म्स बीएस-VI फेज-II की शुरुआत आसानी से हो गयी. जिसे 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दिया गया है.
टू/थ्री व्हीलर सेगमेंट में अच्छी बढ़ोत्तरी
घरेलू बाजार में टू-व्हीलर की बिक्री 13,38,588 यूनिट्स की हुई, जोकि कुल बिक्री का 15.1 प्रतिशत है. वहीं थ्री-व्हीलर सेगमेंट में 42,885 यूनिट्स की बिक्री हुई. जोकि पिछले साल की तुलना में दोगुनी है. वहीं टू-व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो, इसमें सबसे ज्यादा 19.5 प्रतिशत बिक्री स्कूटर्स की और लगभग 14 प्रतिशत बिक्री मोटरसाइकिल की देखने को मिली. थ्री व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो, इसमें सबसे ज्यादा बिक्री ई-रिक्शा की देखने को मिली है. जोकि पिछले साल के मुकाबले लगभग तीन गुना है.
एमजी लाने वाली है कई नई कारें, इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी होंगे शामिल
15 मई को होगा अर्बन क्रूज़र आइकॉन एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू, इन खूबियों से होगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI