Aprilia RS 457: 8 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया आरएस 457, जानिए कीमत और स्पेसिकेशन से जुड़ी डिटेल्स
अप्रिलिया RS457 अपने सेगमेंट में एल्युमीनियम चेसिस वाली एकमात्र स्पोर्ट्स बाइक है और इसमें मल्टीपल इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग असिस्टेंस सिस्टम है.
![Aprilia RS 457: 8 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया आरएस 457, जानिए कीमत और स्पेसिकेशन से जुड़ी डिटेल्स Aprilia Motors will launch their New fully faired sports bike RS 457 in on December 8th 2023 Aprilia RS 457: 8 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया आरएस 457, जानिए कीमत और स्पेसिकेशन से जुड़ी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/e2033c74086d0985288a19e5eef275331701792518954456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aprilia RS 457 Launch: पियाजियो इंडिया ने सितंबर 2023 में भारतीय मोटोजीपी में अप्रिलिया आरएस 457 फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल को पेश किया था. कंपनी अब 8 दिसंबर को 2023 इंडिया बाइक वीक में इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
डिजाइन
अप्रिलिया आरएस 457 ट्विन-सिलेंडर सब-500cc सेगमेंट में लेटेस्ट मॉडल होगा, जिसमें कावासाकी निंजा 400 और निंजा 300 और जल्द ही लॉन्च होने वाली यामाहा आर 3 समेत कई अन्य मॉडल्स शामिल हैं. कावासाकी ने देश में नई निंजा ZX-4R की घोषणा की है, जो अप्रिलिया RS 457 से मुकाबला करेगी. इस मोटरसाइकिल में बड़ी RS रेंज से मिलते जुलते कुछ स्टाइलिंग डिटेल्स को शामिल किया गया है. इसमें सिग्नेचर डबल फ्रंट फेयरिंग, एक स्लीक 2-इन-2 एग्जॉस्ट, बड़ी अप्रिलिया बाइक के समान एलईडी फ्रंट हेडलाइट, अंडरबेली साइलेंसर और एक नया 5-इंच टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
अप्रिलिया का दावा है कि नई फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल में आरएस 660 का स्पोर्टी नेचर देखने को मिलेगा. हल्के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, नई अप्रिलिया आरएस 457 मोटरसाइकिल में बेहतर कंट्रोल के साथ एडवांस तकनीकी विशेषताएं देखने को मिलेंगी.
पावरट्रेन
इस नई स्पोर्टी मोटरसाइकिल में पावर देने के लिए एक लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसमें डबल कैमशाफ्ट टाइमिंग और पर सिलेंडर चार वाल्व हैं. यह नया 457cc ट्विन-सिलेंडर इंजन 48bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है. इसमें 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, दोनों प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ लैस हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, इस फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक में सुपरमोटो मोड और डुअल-चैनल ABS के साथ 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है.
हार्डवेयर
इस मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जिसमें 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर सेक्शन टायर लगे हैं. आरएस 457 का वजन सिर्फ 175 किलोग्राम है, जो कि केटीएम आरसी 390 से सिर्फ 3 किलोग्राम अधिक है. बाइक में राइड-बाय-वायर तकनीक के साथ 3 राइडिंग मोड और 2 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है. साथ ही एसिस्ट सिस्टम के तौर पर एक ऑप्शनल क्विकशिफ्टर भी दिया गया है.
कितनी होगी कीमत?
अप्रिलिया RS457 अपने सेगमेंट में एल्युमीनियम चेसिस वाली एकमात्र स्पोर्ट्स बाइक है और इसमें मल्टीपल इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग असिस्टेंस सिस्टम है. इस ट्विन सिलेंडर मोटरसाइकिल का निर्माण पियाजियो, स्थानीय रूप से भारत में अपने बारामती प्लांट में करेगी. इस बाइक की कीमतें 3.5 लाख रुपये से 4.25 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा और मारुति की एसयूवी खरीदने का आया शानदार मौका, साल के अंत में कंपनियां दे रही हैं भारी डिस्काउंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)