Aprilia RS 457 vs Kawasaki Ninja 400: हाल ही में अप्रिलिया आरएस 457 को देश में लॉन्च किया गया, जिसके साथ ही सब-500 cc परफॉर्मेंस स्पोर्ट बाइक सेगमेंट के बाजार में काफी तेजी देखने को मिल रही है. सेगमेंट में अप्रिलिया आरएस 457 का मुकाबला कावासाकी निंजा 400 से होता है, दोनों फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिलें हैं, जिन्हें भारत में लोकप्रिय हो रहे परफार्मेंस सेगमेंट के लिए डिज़ाइन किया गया है. तो आइए आज हम इन दोनों की तुलना करके देखते हैं. 


डिजाइन कंपेरिजन 


दोनों ही मोटरसाइकिलें स्पोर्टी हैं, और अप्रिलिया आरएस 457 का डिजाइन कंपनी के आरएस 660 और आरएसवी 4 से प्रेरित है. इसका अंडरबेली एग्ज़ॉस्ट आरएस 660 के समान है. आरएस 457 में स्प्लिट हेडलाइट डिज़ाइन और डीआरएल मिलते हैं, जबकि यह आरएसवी4 से कम अग्रेसिव लगती है.


कावासाकी निंजा 400 भी 10R के समान दिखती है, निंजा 400 में आक्रामक फ्रंट फेयरिंग और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट के साथ ड्यूल हेडलाइट डिज़ाइन है, जबकि इसमें ZX-4R या 10R की तुलना में अधिक आरामदायक राइड का अनुभव होता है.



इंजन कंपेरिजन 


दोनों मोटरसाइकिलों को परफार्मेंस के लिए ट्यून किया गया है और दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है.  


अप्रिलिया का डिस्प्लेसमेंट बड़ा है और यह कावासाकी निंजा 400 की तुलना में अधिक पॉवर और 12 एनएम का अतिरिक्त टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि निंजा का वजन 457 की तुलना में कम है.


स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


अप्रिलिया आरएस 457 में एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक यूनिट, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, 110 फ्रंट और 150-सेक्शन रियर टायरों के साथ 17-इंच के पहिये, फुल एलईडी लाइटिंग, 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और एक क्विकशिफ्टर शामिल है.


निंजा 400 में टेलिस्कोपिक नॉन-एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, 110-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर टायर के साथ 17 इंच के पहिये, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट्स मिलते हैं. इसमें कोई राइडिंग मोड या ट्रैक्शन कंट्रोल नहीं है.



किसे चुनें?


अप्रिलिया अधिक आकर्षक है क्योंकि इसमें अधिक पॉवर, बेहतर एडजस्टमेंट क्षमता, बेहतर इंट्रूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक एसिस्ट है. हालांकि निंजा बिना किसी एसिस्ट के पुराने स्कूल की मोटरसाइकिल एक्सपीरियंस प्रदान करता है और ट्विन-सिलेंडर यूनिट काफी विश्वसनीय है.


यदि आपको किसी को चुनना है, तो सर्विस सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि अप्रिलिया ने अभी तक आरएस 457 के लिए सर्विस नेटवर्क पर निर्णय नहीं लिया है, जबकि कावासाकी के पास बड़ा सर्विस नेटवर्क है. आप अपनी सुविधा के अनुसार मॉडल का चयन करें.


यह भी पढ़ें :- देखिए नई टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और फ्रोंक्स का माइलेज कंपेरिजन, जानिए कौन है सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI