Aprilia Scooter Update: पियाजियो इंडिया ने घोषणा की है कि वह 1 जुलाई, 2022 से अप्रिलिया स्टॉर्म 125 स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को बंद कर रही है. कंपनी ने कहा, "अगले महीने से अप्रिलिया केवल ड्रम ब्रेक वेरिएंट में उपलब्ध होगा और यही स्कूटर का एंट्री-लेवल मॉडल भी होगा." अप्रिलिया 124.5cc वाला सिंगल-सिलिंडर, 3-वाल्व एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है और Storm 125 को सबसे पहले Auto Expo 2018 में पेश किया गया था.
फीचर्स
अप्रिलिया 125 स्कूटर में सिंगल-पीस सीट और अपडेटेड ग्राफिक्स देखने को मिलता है. लुक और डिजाइन की बात करें तो अप्रिलिया 125 स्कूटर में 14-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप और टेललाइट मिलता है. Aprilia Storm 125 की दो कलर ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें मैट रेड और मैट यलो शेड शामिल हैं. इस स्कूटर में ग्रैब हैंडल, सफेद रंग का Aprilia लोगो, हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन और फ्लैट फुटबोर्ड हैं.
इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, रियल-टाइम फ्यूल कंजंप्शन डाटा जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी मिलते हैं.
इंजन पावर
अप्रिलिया SR 160 स्कूटर की बात करें तो इसमें आपको 160.03cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 10.86hp की पावर और 11.6Nm का टार्क जनरेट कर सकता है. पावरट्रेन के मामलें में अप्रिलिया में SR 125 में 124.45cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 3-वाल्व इंजन मिलता है, जो 9.78hp की पावर और 9.7Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों स्कूटरों में CVT गियरबॉक्स को दिया गया है.
कीमत
कीमत के मामले में अप्रिलिया का एकलौता ड्रम ब्रेक वेरिएंट 1.01 लाख रुपये में मिल रहा है, जबकि इसका बंद होने वाला डिस्क वेरिएंट 1.12 लाख रुपये की कीमत में मिल रहा है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है. वहीं, इसका मुकाबला Honda Grazia, TVS NTorq 125, Suzuki Avenis और Yamaha RayZR 125 हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
Apple ने WatchOS 9 का किया खुलासा, जबरदस्त फीचर्स और नए वॉच फेस के साथ मचाएगा तहलका
6000 रुपये से कम के ये बेस्ट Smartphone 30 हजार वाले फोन को देते हैं टक्कर, जानें फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI