Aprilia SXR 160 इस साल सितम्बर में होगा लॉन्च! यामाहा Fascino 125 से मिलेगी टक्कर
Aprilia SXR 160 का डिजाइन कंपनी की 'Designed for Racers, Built for Riders' फिलॉसफी के आधार पर डिजाइन किया गया है. इसमें फ्रेश डिजाइन के साथ स्पोर्टी लुक मिलता है.
नई दिल्ली: इस साल ऑटो Auto Expo में Piaggio ने Aprilia SXR 160 से पर्दा उठाया था. अब इस कंपनी स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है, माना जा रहा है कि इस साल सितम्बर में इसे लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन इस समय कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में अभी तक इसकी सही डेट अभी तक रिलीज नहीं हुई है. Aprilia SXR 160 एक पावरफुल और स्टाइलिश स्कूटर के रूप में जाना जाता है.
Aprilia SXR 160 का डिजाइन कंपनी की 'Designed for Racers, Built for Riders' फिलॉसफी के आधार पर डिजाइन किया गया है. इसमें फ्रेश डिजाइन के साथ स्पोर्टी लुक मिलता है. इस स्कूटर को कंपनी ने इटली में डिजाइन किया है ऐसे में माना जा रहा है कि यह स्कूटर एक नया ट्रैंड स्थापित करेगा.
इंजन की बात करें तो Aprilia SXR 160 बिल्कुल नए 125cc BS6 इंजन और 160cc BS6 इंजनऑप्शन में आएगा जो कि 3V टेक FI इंजन टेक्नोलॉजी से लैस होगा. परफॉरमेंस के मामले में यह दोनों सेगमेंट में अपने आप को बेहतर साबित करने की कोशिश करेगा.
बात फीचर्स की करें तो Aprilia SXR 160 में कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसमें यूएसबी चार्जिंग ऑप्शन, इंटीग्रेटिड डार्क फ्लाई स्क्रीन, राइज्ड कंवेंशन स्टीयरिंग हैंडलबार,एलईडी ट्विड हैड लाइट, एलईडी ट्विट टेल लाइट्स, डेटाइम आईलाइन पोजिशन लैंप्स और स्प्लिट ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
इसके अलावा इसमें LED डिजिटल क्लस्टर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, 12 इंच, 5 स्पॉक एलॉय व्हील्स, वाइड टायर्स और क्रॉम गार्निस एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. यह स्कूटर रेड, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Yamaha Fascino 125
Yamaha का Fascino 125 FI BS6 काफी स्टाइलिश स्कूटर है. यह एक unisex स्कूटर के रूप में जाना जाता है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,230 रुपये हो गई है. इंजन की बात करें तो इसमें 125cc का इंजन लगा है जोकि 8 Hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है. इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का भी ध्यान रखा है. इसके फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन है. यह हल्का स्कूटर है ऐसे में इसे सिटी में राइड करना बेहद आसान बनता है, इसका कर्ब वजन 99 किलोग्राम है. इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर है.
यह भी पढ़ें