टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Aprilia ने अपने स्टाइलिश नए मैक्सी स्कूटर Aprilia SXR125 को लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर बेहद आकर्षित डिजाइन के और कई अच्छे फीचर्स से लैस है. साथ ही इसका इंजन भी काफी दमदार है. कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स-शो रूम कीमत 1.14 लाख रुपये रखी है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में.
पहले से हुआ सस्ता
इस नए स्कूटर के इंजन क्षमता को छोड़कर इसमें टेक्नोलॉजी और फीचर्स मौजूदा SXR160 जैसे ही हैं. लेकिन इसकी कीमतमें बड़ा फर्क है यानी यह करीब 11,000 रुपये तक सस्ता है. इस स्कूटर की बुकिंग भी काफी दिनों पहले शुरू की जा चुकी है. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते है.
4 कलर में है अवेलेबल
ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के ऑनलाइन बुकिंग पर कुछ ऑफर पेश किए हैं. इस स्कूटर में कुल चार कलर्स मिलेंगे जिसमें ब्लू, रेड, व्हाइट और ब्लैक शामिल है. पुणे में इस स्कूटर की ऑनरोड कीमत 1.31 लाख रुपये है. इस स्कूटर को आप हर महीने 3,444 रुपये की EMI के तौर पर खरीद सकते हैं. लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी 30 से 40 दिनों के भीतर कर देगी.
इंजन
इंजन की बात करें तो इस मैक्सी स्कूटर में 125cc का इंजन लगा है जोकि 9.5hp की दमदार पावर और 9.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि सामान्य स्कूटरों के मुकाबले काफी बड़ा है. इसमें 5 स्पोक मैटेलिक ग्रे एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिससे इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश नजर आता है.
ये हैं सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया है. जो कि इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है. इस स्कूटर में सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है, कंपनी ने इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया है जो कि तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है.इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है.
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट से होगा मुकाबला
इस स्कूटर का मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 से होगा जोकि डिजाइन, फीचर्स और कीमत में मामले इस स्कूटर को काफी टक्कर दे रहा है. बात इंजन की करें तो नए Burgman Street में 124cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है और यह सुजुकी ईको परफॉर्मेंस टेक्नॉलजी से लैस है. यह इंजन 8.7PS की पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट करता है. खराब रास्तों पर बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर लगाये हैं. सेफ्टी के लिए इसमें सीबीएस (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा मिलती है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है.
ये भी पढ़ें
Hero, Bajaj और Honda की 110cc वाली बाइक, ये हैं टॉप 5 ऑप्शन
TVS Apache RTR 160 4V के दाम में हुआ इजाफा, इस पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक के लिए अब देने होंगे इतने रुपये
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI