क्या Electric Scooter खरीदना फायदेमंद है? जानिए सच्चाई
आजकल आपने शहरों में तमाम लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर दौड़ाते हुए देखा होगा. यह स्कूटर कई मामलों में काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं. चलिए इस पर एक नजर डाल लेते हैं.
Electric Scooter Benefits: भारत में इस वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शहरी इलाका हो या ग्रामीण हर जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर क्रेज देखा जा सकता है. तमाम लोग अलग-अलग बजट के स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं. आज आपको बता रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है जिससे इन स्कूटर्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.
महंगे पेट्रोल से छुटकारा
एक बार आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लेंगे तो आप बार-बार महंगी पेट्रोल डलवाने के झंझट से मुक्त हो जाएंगे. वैसे भी पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल के दामों से तमाम लोगों के घरों का बजट बिगड़ रहा है. ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
कम बजट में मिल रहे स्कूटर
आमतौर पर जब आप एक बाइक खरीदने जाते हैं, तो उसकी कीमत 70 हजार रुपये होती है. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो इस वक्त बाजार में 40 से 50 हजार में आपको बढ़िया स्कूटर मिल जाएगा. इससे आप एक बार फुल चार्ज करने पर 50 से 60 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकते हैं.
एडवांस फीचर्स से हैं लैस
वर्तमान में जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मिल रहे हैं वह एडवांस फीचर्स से लैस हैं. आप इनको अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और अपना स्मार्टफोन चार्ज भी कर सकते हैं. इन स्कूटर को आप रिमोट के जरिए लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं.
शानदार डिजाइन और हल्का वजन
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन में बेहद अट्रैक्टिव होते हैं और इनका वजन काफी कम होता है. इनकी आवाज भी बेहद कम होती है, जो इन्हें खास बनाती है. कई बार यह आपके पास से गुजर जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा. इस तरह यह ध्वनि प्रदूषण भी नहीं करते.
पर्यावरण के लिए बेहतर
इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के लिए काफी बढ़िया होते हैं. इनके इस्तेमाल से प्रदूषण भी नहीं फैलता. यही वजह है कि लोग इन्हें लेने का फैसला कर रहे हैं. ये स्कूटर इको फ्रेंडली होते हैं. इन पर सफर करना काफी कंफर्टेबल होता है.
यह भी पढ़ेंः Car Driving Tips: बारिश के मौसम में कार चलाने से पहले जान लें जरूरी टिप्स, सफर बनेगा ज्यादा सेफ