न्यू ईयर और क्रिसमस पर ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ आउटिंग पर निकल जाते हैं. दिल्ली एनसीआर या बड़े शहरों में रहने वाले वर्किंग लोग छुट्टियों में कही न कहीं बाहर निकल जाते हैं. हालांकि कोरोना की वजह से इस बार लोग पब्लिक प्लेस और कहीं भी भीड़ वाली जगह पर जाने से बच रहे हैं. ऐसे में अगर आप नए साल पर अपने परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान कर रहे हैं या फिर दोस्तों के साथ कहीं लॉन्ग रोड ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको अपनी कार में ये टूल्स जरूरी रखने चाहिए. रास्ते में अगर किसी वजह से कार बंद हो जाये या कोई इमरजेंसी आ जाये तो इससे आप मुसीबत में पड़ने से बच सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है वो जरूरी टूल्स की लिस्ट.
1-इमरजेंसी किट
कार में सफर के दौरान सबसे जरूरी है एक इमरजेंसी किट जिसमें एक कंबल, कुछ ड्राईफ्रूट् या खाने का ड्राई आयटम, जरुरी दवाई, पानी और एक टार्च होनी चाहिये. इसके अलावा सेफ्टी के लिये एक फायर एसटिंग्युशर भी साथ रखें. लंबे सफर में इमरजेंसी ट्रायंगल रख लेना चाहिये ताकि कार खराब होने पर उसके अपनी कार के पास रखने से दूसरे वाहनों को अलर्ट मिल सके. इसके अलावा इमरजेंसी के लिये सीट बेल्ट कटर और विंडो कटर भी साथ रखें. छोटा सा टूल मुसीबत में बड़ा काम आ सकता है. अगर किसी वजह से कार में फंस जायें तो इनकी मदद से कार से निकला जा सकता है.
2-स्टेपनी और जैक
ट्रैवलिंग के दौरान स्टेपनी और जैक रखना भी बहुत जरूरी है. वैसे तो ज्यादातर कारों में स्टेपनी( एक्स्ट्रा टायर) आती है लेकिन अगर कभी गलती से उसे बाहर निकाल दिया तो सफर के टाइम पर उसे कार में जरूर रखें. इसके अलावा टायर बदलने में यूज होने वाला टूल जैसे जैक और दूसरी किट भी कार में रखें ताकि टायर चेंज करने की नौबत आये तो खुद ही टायर बदल सकें.
3- जंपर केबल
जंबर केबल भी बहुत काम का टूल है. कई बार ट्रैवलिंग में या पार्किंग में कार की बैटरी डाउन हो जाती है और फिर कार बंद हो जाती है. ऐसे में जंपर केबल की मदद से किसी दूसरी कार की बैटरी में केबल जंपर लगाकर बैटरी को चार्ज कर सकते हैं.
4- पंक्चर किट
वैसे तो आजकल की कारों में ट्यूबलेस टायर होते हैं जिसमें अगर पंक्चर हो भी जाये तो एकसाथ हवा नहीं निकलती . फिर भी अगर लंबे सफर पर जा रहे हैं तो पंक्चर किट और एयर कंप्रेसर लेकर जाये. ताकि पंक्चर की हालत में उसे फिक्स किया जा सके और एयर कंप्रेसर से हवा भी भर सकें..ये टूल ज्यादा महंगे नहीं आते लेकिन इमरजेंसी में बहुत काम आते हैं.
5-दूसरे जरूरी टूल्स
दूर के सफर में एक टो केबल भी काम का टूल है. अनजान जगह पर कई बार किसी मैकेनिक या सर्विस सेंटर का पता या फोन नंबर नहीं होता. ऐसे में अगर किसी वजह से कार बंद हो जाये तो टो केबल की मदद से उसे पास के किसी मैकेनिक पर ले जा सकते हैं. इसके अलावा कार में मिनी टूल किट होना बेहद जरूरी है क्योंकि सफर के दौरान कार बंद हो जाए और कार पार्ट खोलना पड़े तो टूल किट से खुल जायेगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI