Tesla Car in India: अशनीर ग्रोवर, जो कि पूर्व में भारतपे के एमडी रह चुके हैं, ने सोशल मीडिया पर हाल ही में दिल्ली में पहली "'क्रॉस-ब्रीड" टेस्ला की एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. बोल्डर ग्रे कलर की ये BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) अट्टो 3 कार है. ग्रोवर के अनुसार इस कार को करोल बाग में देखा गया है. हालांकि इस कार के पीछे "टेस्ला" लिखा हुआ था.
पोस्ट में क्या लिखा
अशनीर ग्रोवर के पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से इसे एक्स पर 1.8 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इस पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा लाइक भी मिले हैं. अशनीर ग्रोवर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, "दुनिया की पहली 'क्रॉस-ब्रीड' टेस्ला! दिल्ली के किसी लड़के ने सचमुच करोल बाग में 'अपना सपना पूरा किया है.”
BYD के साथ हो सकता है कोलैबरेशन
अशनीर ने जिस गाड़ी को दिल्ली के करोल बाग में देखा है, उसपर भी BYD एयर टेस्ला की बैजिंग देखी गई है. जैसा कि स्पष्ट है कि BYD एक चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी है और देखी गई कार पर लगी बैजिंग से पता चलता है कि अश्नीर ने जिस कार को देखा है उसपर टेस्ला और BYD दोनों की ही झलक मिलती है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों कंपनियां आपसी सहयोग से भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश कर सकती हैं.
कम हो सकती है कीमत
BYD और टेस्ला के कोलैबरेशन के बाद अगर यह कार भारत में आती है तो इसकी कीमत कम होने की संभावना है. फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है. टेस्ला के मालिक ईलॉन मस्क काफी समय से देश में टेस्ला कार पेश करने की तैयारी कर रहे हैं और इस कोलैबरेशन से भारत में जल्द ही पहली टेस्ला कार बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है.
भारत में कितनी कारें बेची
BYD, भारत में 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश पहले ही कर चुकी है. कंपनी भारत में फिलहाल कई इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही है. इनमें Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी और E6 EV जैसे मॉडल्स शामिल हैं. कंपनी अब देश में एक इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च करने वाली है, जो इस साल के अंत तक बाजार में आएगी. भारत में 2022 में कंपनी ने करीब 1,960 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की थी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI