Ashok Leyland AVTR 2620 : ट्रक निर्माता दिग्गज कंपनी अशोक लेलैंड ने 8 पहियों वाले ट्रक AVTR 2620 से पर्दा उठा दिया है. इस ट्रक में लिफ्ट एक्सल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. भारत में यह ट्रक डीजल वर्जन में आयेगा जिसकी क्षमता 200HP की होगी. तो चलिए जानते हैं इस शानदार ट्रक के बारे में.
फीचर्स
iGen टेक्नोलॉजी से लैस इस ट्रक को 5,660cc के 6-सिलिंडर इंजन के साथ पेश किया जा रहा है. इस ट्रक का पावरफुल इंजन 2400 rpm पर 200HP की पावर और 1200 से 1900 rpm पर 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. गौरतलब हो कि कम्पनी ने इस ट्रक को 25,500 Kg के ग्रॉस व्हीकल वेट (GVW) के साथ बाज़ार में उतारा है। आपको बता दें कि Ashok Leyland देश की पहली एकमात्र कम्पनी हो गई है जिसने 25.5 से 47.5 टन के ग्रॉस व्हीकल वेट से लिफ्ट एक्सल तकनीक पर बेस्ड ट्रेकों की पूरी रेंज तैयार की है. लिफ्ट एक्सल अप के साथ 18.5 टन GVW ट्रक के रूप में तथा लिफ्ट एक्सल डाउन के साथ 25.5 टन GVW ट्रक के रूप में आप इसका संचालन कर सकते है.
ट्रक का आकार
AVTR 2620 ट्रक के आकर की बात करें तो कंपनी ने इसे 6×2 एक्सल पैरामीटर में पेश किया है, इसके व्हीलबेस को 4930mm, 5130mm, 5430mm, 5880mm और 6180mm के साथ तैयार किया है. Ashok Leyland ने अपने ट्रक AVTR 2620 में बेहतरीन सेफ्टी देने के लिए सेमी एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग और फ्रंट सस्पेंशन पर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग का फीचर दिया है.
कम्पनी का बयान
Ashok Leyland Company के प्रमुख संजीव कुमार ने जारी एक बयान में बताया है कि, "AVTR 2620 Ashok Leyland की तकनीकी कुशलता और ग्राहकों को बेहतर लॉजिस्टिक समाधान प्रदान कराने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है." इस ट्रक की लोडिंग रेंज की बात करें तो यह 24 फीट से 32 फीट तक है. AVTR 2620 को ट्रक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस मॉडल में आपको केबिन फैसिलिटी के कई विकल्प देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें :-
इसी महीनें लॉन्च होगी Toyota की यह हाइब्रिड एसयूवी, मिलेगा बेहतर माईलेज
16 जून को लॉन्च होगी New Hyundai Venue 2022, जानें मौजूदा से कितनी होगी अलग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI