Aston Martin Luxury Sport Car: लग्जरी कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी अब तक की सबसे पॉवरफुल कार डीबीएस 770 अल्टीमेट वोलेंटे वेरिएंट को पेश कर दिया है. कंपनी डीबीएस मॉडल को बंद करने जा रही है. ये इसका आखिरी वेरिएंट होगा. कंपनी अपनी इस ओपन-टॉप सुपरकार के केवल 199 यूनिट ही बनाएगी. डीबीएस के इस नए वेरिएंट को कंपनी ने 75वीं एनिवर्सरी के मौके पर लॉन्च किया है.
नई सुपरकार डिजाइन
डीबीएस 770 अल्टीमेट वोलेंटे में 2+2 स्पोर्टी 4-सीटर केबिन दिया गया है, जिसे लेदर, कार्बन फाइबर और अल्केन्टारा से बनाया गया है. वहीं इस सुपरकार में सिल्हूट में बदलाव न करके वर्तमान मॉडल के सामान ही रखा गया है. इसके अलावा इसमें दिया गया U-शेप वेंट के साथ एक लंबा क्लैमशेल हुड इसे नया लुक देने का काम करता है. इसके अलावा इस नयी कार में स्वेप्टबैक एलईडी हेडलाइट्स के साथ डीआरएल, बड़ी ग्रिल, एयर स्प्लिटर, ओआरवीएम, स्लीक टेल लाइट्स और एक डिफ्यूजर रियर एंड दिया गया है.
डीबीएस 770 इंजन
कंपनी ने अपनी एस्टन मार्टिन डीबीएस 770 अल्टीमेट वोलेंटे लग्जरी स्पोर्ट्स कार में दमदार 5.2-L ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया है, जो 759hp की मैक्सिमम पावर और 900Nm का हाइएस्ट टॉर्क देता है. जिसे ट्रांसमिशन के लिए ZF 8-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इस कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और ADAS फीचर भी मौजूद हैं. बेहतर ड्राइविंग के लिए स्टीयरिंग और सस्पेंशन सिस्टम में कुछ बदलाव किये गए हैं. वहीं बेहतर कंट्रोलिंग के लिए इस कार में कार्बन सिरेमिक ब्रेक का प्रयोग किया गया है.
कीमत और मुकाबला
नए डीबीएस 770 अल्टीमेट वोलेंट वेरिएंट कार की कीमत 3.37 लाख पाउंड (लगभग 3.44 करोड़ रुपये भारतीय रुपये) है. वहीं इससे मुकाबला करने वाली गाड़ियों की बात करें तो, इसका मुकाबला 2022 बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड कन्वर्टिबल से होगा.
यह भी पढ़ें- Audio Seat Belt Remainder: भारत में चलने वाली इस कैब में आ गया ऐसा फीचर, 'जो दुनिया में कहीं और नहीं'
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI