Aston Martin स्पोर्ट्स कार बनाने के लिए फेमस है और सीक्रेट एजेंट जेम्स बॉन्ड की भी यह पसंदीदा कार है. अब इसने भारत में अपनी एसयूवी को DBX नाम से लॉन्च किया है. डीबीएक्स एस्टन मार्टिन की पहली एसयूवी है और एक महत्वपूर्ण प्रोडेक्ट है क्योंकि कंपनी ने इसके लिए एक नई फैक्टरी लगाई है.
साइज के संदर्भ में देखें तो डीबीएक्स काफी बड़ी है लेकिन डिजाइन बहुत बेहतरीन है. कंपनी के सिग्नेचर डिजाइन का इसमें इस्तेमाल किया गया है. इसका ग्रिल काफी बड़ा है लेकिन यह अच्छा लग रहा है. एस्टन मार्टिन ट्रेडमार्क हेडलैम्प्स के साछ इसका डिजाइन आकर्षक है.
स्पोर्ट्स-कार के साथ ट्रेडिशनल एसयूवी डिजाइन
इसका फ्रंट इंपोजिंग है लेकिन आप इसे एस्टन मार्टिन के रूप में पहचान सकते हैं. साइड और रियर व्यू भी दिलचस्प है क्योंकि एस्टन ने अपनी स्पोर्ट्स कारों के ट्रेडिशनल लुक को यहां रखा है. रूफ पर लगे स्पॉइलर और टेल लैंप से यह शानदार दिखती है. रियर स्टाइलिंग भी वैंटेज स्पोर्ट्स कार से प्रभावित है, जो फैमिली लुक देती है.
इसके साथ ही आप बड़-बड़े 22 इंच के व्हील को मिस नहीं कर सकते हैं जो अपने आप में एक कला का नमूना हैं. यह संभवतः सबसे खूबसूरत एसयूवी है क्योंकि यह स्पोर्ट्स-कार के साथ ट्रेडिशनल एसयूवी डिजाइन में है.
कमाल का है इंटीरियर
डीबीक्स के साइज में बड़े होने से इंटीरियर भी एक चैलेंज रहा. इसके फ़्रेमलेस दरवाजे खुलते ही बहुत सी जगह के साथ एक शानदार केबिन दिखता है. पीछे की सीटें आरामदायक हैं. फ्रंट में इंटीरियर और क्राफ्टशिप बेजोड़ हैं.
यही कारण है कि आप करोड़ों का भुगतान कर रहे हैं. यहां लकड़ी, चमड़े, मेटल और कांच का इंटीरियर है. सब कुछ हाथ से बना है और यह अद्भुत लग रहा है. यहां तक कि स्पीकर ग्रिल को लेदर में कवर किया गया है.
एक नई फैब्रिक (80 प्रतिशत ऊन के साथ) सहित नए मेटेरियल का उपयोग किया गया है. साथ ही आप अपने टेस्ट के अनुसार इंटीरियर को बदल सकते हैं. इन सभी लके साथ बीच मे 12.3 इंच और केबिन में 10.25 इंच की टीएफटी स्क्रीन भी मिलती हैं . बेसिक फीचर्स के साथ-साथ बेहतरीन सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और 64 एंबियंट लाइटिंग जैसी कई चीजें दी गई हैं.
काफी पावरफुल है इंजन
डीबीएक्स एक बड़ी एसयूवी है और पावर देने के लिए एक बड़े इंजन की भी जरूरत होती है जो कि इसमें दिया गया है. इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है जो 550PS और 700NM का टार्क जनरेट करता है. इसमें नाइन-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें एग्जॉस्ट साउंड को ट्यून भी कर सकते हैं. इसमें 632लीटर बूट स्पेस और 40:20:40 का फोल्डिंग रियर सीट शामिल हैं. डीबीएस को भारत में बिना 3.82 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ें
घर पर कार क्लीन करने का बेस्ट तरीका, कार के लो मेंटिनेंस के लिए अपनाएं ये टिप्स
8 लाख से कम कीमत वाली सब-कॉम्पैक्ट कार, ये हैं टॉप मॉडल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI