Aston Martin DBX 707: अपनी स्पोर्ट्स कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन (Aston Martin) ने देश में अपनी बेहद पॉवरफुल SUV डीबीएक्स 707 (DBX 707) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.63 करोड़ रुपये रखी है. एस्टन मार्टिन का यह अभी तक का सबसे महंगा मॉडल है. चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत.
कैसा है लुक?
DBX 707 में एक सिग्नेचर क्रोम-स्लेटेड बड़ी ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल्स, डकटेल स्पॉइलर, डिफ्यूजर, एक फ्रंट एयर स्प्लिटर, LED हेडलाइट्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, इंटीग्रेटेड LED टेललैंप, 22 इंच डिजाइनर एल्युमीनियम व्हील्स, चार एग्जॉस्ट टिप्स, स्वान स्टाइल में खुलने वाली खिड़की और बम्पर-माउंटेड DRL दिया गया है.
कैसा है इंजन?
DBX 707 में एक 4.0L, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है. यह इंजन 707 hp की जर्बदस्त पावर और 900 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 9-स्पीड वेट-क्लच गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से भी लैस किया गया है. 0 से 97 kmph की रफ्तार पकड़ने में यह कार मात्र 3.1 सेकेंड का समय लेती है. यह 310 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है. साथ ही इस कार को इलेक्ट्रॉनिक एक्टिव रोल कंट्रोल (EARC) सिस्टम से भी लैस किया गया है.
कैसे हैं फीचर्स?
एस्टन मार्टिन DBX 707 में एक बड़ा लग्जरी केबिन मिलता है. जिसमें फीचर्स के तौर पर क्रोम फिनिश के साथ स्विचगियर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीट्स, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले, तीन प्रकार की अपहोल्स्ट्री, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के लिए क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD के साथ कई एयरबैग दिए गए हैं.
कितनी है कीमत?
एस्टन मार्टिन ने भारत में अपनी नई DBX 707 एसयूवी को 4.63 करोड़ रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह ब्रैंड सबसे महंगी कार है. ग्राहक इस कार को ऑनलाइन या डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं. इस कार की टक्कर भारतीय बाजार में लेम्बोर्गिनी उरुस और फेरारी रोमा जैसी कारों से होगी.
यह भी पढ़ें :-
XUV 300 Facelift: इसी महीने आ रहा है Mahindra XUV 300 का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें क्या होगी खासियत
Car Driving Tips: कार चलाना सीख रहे लोगों के लिए यह ट्रिक आसान कर देगी सारी मुश्किलें, पढ़ें डिटेल में
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI