Electric Scooter In India: एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 450 रेंज को अपडेट किया है. एथर ने स्कूटर में नए फीचर्स जोड़ने के साथ ही इन ईवी की रेंज को भी बेहतर बनाया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपडेट के बाद ईवी की कीमत भी बढ़ गई है. एथर 450S की कीमत 1.30 लाख रुपये से शुरू हो रही है. वहीं मिड वेरिएंट 450X 2.9 की कीमत 1.47 लाख रुपये और 450X 3.7 की कीमत 1.57 लाख रुपये कर दी गई है.


महंगा हो गया Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर


एथर 450S की कीमत में 4,400 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस स्कूटर में थोड़ा और तेजी से चार्ज करने वाला 375W का चार्जर मिल रहा है. इससे पिछले मॉडल में 350W यूनिट का चार्जर मिलता था. एथर ई-स्कूटर में प्रो पैक में कई फीचर्स को शामिल किया गया है.


एथर 450X के दोनों वेरिएंट में मैजिक ट्विस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर दिया गया है. इस साथ ही इस ईवी में दो नए कलर ऑप्शन भी जोड़े गए हैं. एथर 450X 2.9 की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. इस ईवी की प्राइस को 6,400 रुपये बढ़ा दिया गया है. लेकिन एथर का ये स्कूटर अब 700 kW के चार्जर के साथ मिल रहा है जो कि स्कूटर की चार्जिंग टाइम को आधा कर देगा.


एथर 450X 3.7 की प्राइस दो हजार रुपये बढ़ी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी नए फीचर्स और कलर वेरिएंट को शामिल किया जा सकता है. इस ईवी में मैजिक ट्विस्ट के दो लेवल मिलते हैं- low और High. वहीं 450X 2.9 में केवल इसे ऑन या ऑफ किया जा सकता है.


एथर स्कूटर को मिले नए रंग


एथर 450 X हाइपर सैंड कलर वेरिएंट के साथ आया है. वहीं एथर 450S में हाइपर सैंड के साथ स्टील ब्लू कलर भी दिया गया है. एथर के इन स्कूटर की मार्केट में काफी डिमांड रहती है. एथर 450 X के राइवल की बात करें तो TVS iQube इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देता है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1.07 लाख रुपये से शुरू है.


यह भी पढ़ें


गाड़ी की नंबर प्लेट छुपाना कितना महंगा, कटेगा इतने हजार का चालान, जानें मिलती है कितनी सजा?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI