एथर एनर्जी ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S को भारत में किया अनवील, OLA S1 Air से होगा मुकाबला
एथर 450S की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे होने का दावा किया गया है, जो 450X के समान है. बैटरी पैक की बात करें तो एथर 450S 3 kWh बैटरी पैक से लैस होगा होगा.
![एथर एनर्जी ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S को भारत में किया अनवील, OLA S1 Air से होगा मुकाबला Ather 450S electric scooter unveil in inda Ola S1 Air rival एथर एनर्जी ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S को भारत में किया अनवील, OLA S1 Air से होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/dfb18c82fcd014fa6a841c0eeef1b2881691068353137456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ather 450S Electric Scooter: देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एस (Ather 450S) को भारत में अनवील कर दिया है. यह स्कूटर कंपनी के पोर्टफोलियो में 450X से नीचे अपनी जगह लेगा. वहीं इसका सीधे मुकाबला हालिया लॉन्च ओला एस1 एयर होगा, जिसकी बिक्री पिछले हफ्ते शुरू हुई थी.
कंपनी ने एथर 450S की कीमत सब्सिडी से पहले 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा है, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है. एथर 450S के रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें 115 किमी की IDC प्रमाणित रेंज मिलेगी जो, 450X से 31 किमी कम है.
एथर 450S की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे होने का दावा किया गया है, जो 450X के समान है. बैटरी पैक की बात करें तो एथर 450S 3 kWh बैटरी पैक से लैस होगा होगा.
मिलेगा 100 प्रतिशत फाइनेंस
दरअसल कंपनी ने अपने ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस स्कीम को पेश करने के लिए भारत के कुछ प्रमुख फाइनेंस रिटेलर्स, बैंकों और एनबीएफसी के साथ हाथ मिलाया है, साथ ही देश में अन्य ओईएम के लिए भी इसके लिए रास्ते खोले हैं. इनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, हीरो फिनकॉर्प और चोलामंडलम फाइनेंस के साथ की गई साझेदारी शामिल है, जिससे अब ग्राहकों को 100% तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें :-
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुति सुजुकी ऑल्टो, कंपनी ने मनाया 45 लाख ग्राहकों का जश्न
Royal Enfield Super Meteor 650: बैगर स्टाइल के साथ स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर 650, जानिए क्यों है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)