Ather 450X: एथर एनर्जी ने लॉन्च किया 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया बेस वेरिएंट, 146 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
Ather 450X Electric Scooter: एथर एनर्जी, इलेक्ट्रिक स्कूटर और चार्जर पर 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी दे रही है. नया बेस वेरिएंट 3 साल/30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी के साथ उपलब्ध है.
![Ather 450X: एथर एनर्जी ने लॉन्च किया 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया बेस वेरिएंट, 146 किलोमीटर की मिलेगी रेंज Ather 450X Ather Energy launched a new base variant of 450X Ather 450X: एथर एनर्जी ने लॉन्च किया 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया बेस वेरिएंट, 146 किलोमीटर की मिलेगी रेंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/bee8d5e339c81114da15e3daf2b429681681482683821456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ather 450X New Variant: इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने अपने लोकप्रिय 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया बेस लॉन्च कर दिया है. इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 98,079 रुपये है. कंपनी ने प्रोपैक के साथ ई-स्कूटर मॉडल लाइनअप भी पेश किया है, जिसकी कीमत 30,000 रुपये है. इस पैकेज में फास्ट चार्जिंग समेत कई सुविधाएं दी गई हैं. नए एथर 450X के बेस वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट, पार्क असिस्ट, जीपीएस नेविगेशन, राइड मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और लाइव ट्रैकिंग जैसी कई फीचर्स मिलते हैं. हालांकि इसमें ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट नहीं मिलेगा और इसके 7-इंच टचस्क्रीन में मल्टी कलर डिस्प्ले की जगह बेसिक ग्रेस्केल इंटरफेस दिया गया है.
पावरट्रेन
नया Ather 450X का बेस वेरिएंट सिंगल डिफॉल्ट राइड मोड के साथ आता है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट में इको, राइड, स्पोर्ट्स और रैप जैसे मोड्स मिलते हैं. हालांकि इसका पावरट्रेन पहले जैसा ही है. इसमें हाई वेरिएंट के समान, 3.7kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 146 किमी की रेंज देता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 6.4kW का मैक्सिमम पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह ई-स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है.
कैसा है नया बेस वेरिएंट
एथर 450X का नया बेस वेरिएंट स्लो चार्जर के साथ आता है. इसके बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 15 घंटे 20 मिनट का समय लगता है, हालांकि प्रोपैक के साथ इसे 5 घंटे 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इस स्कूटर में 100/80-12 का रियर टायर दिया गया है. इसमें सिंगल-केस, एल्युमीनियम रियर व्यू मिरर और एक एल्युमीनियम साइडस्टेप मिलता है. इसमें 2GB का रैम दिया गया है.
किससे होता है मुकाबला
एथर एनर्जी, इलेक्ट्रिक स्कूटर और चार्जर पर 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी दे रही है. नया बेस वेरिएंट 3 साल/30,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी के साथ उपलब्ध है. जबकि इसके प्रो पैक वर्जन में 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है. एथर 450X का मुकाबला ओला एस1 प्रो, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से होता है. ओला एस वन प्रो में 181 किलोमीटर को रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें :- शुरू हुई नई यामाहा R3 के लिए बुकिंग, इन खूबियों से लैस होगी यह आने वाली बाइक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)