Ather Electric Scooter खरीदने का मन है तो कौन सा ऑप्शन ठीक रहेगा, 450S या 450X? समझ लीजिये
Ather Two Wheelers: 450S की कीमत 1.3 लाख रुपये है. जबकि 2.9kWh बैटरी पैक के साथ 450X की कीमत 1.38 लाख रुपये है. वहीं टॉप-एंड 450X 1.5 लाख रुपये है.
Ather Electric Scooters: 450एस एथर का किफायती प्रोडक्ट है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को और किफायती बनाने के लिए पेश किया गया है. लेकिन इसी के महंगे 450X स्कूटर और इसमें क्या अंतर हैं? जान लीजिये.
डिजाइन की बात करें तो, 450S और 450X दिखने में एक दूसरे से ज्यादा अलग नहीं हैं, जोकि अच्छा ही है. इससे ये फील नहीं आती, कि ये 'निचला वेरिएंट' है. डिज़ाइन 450X के जैसी है. जिसका मतलब है तीखी लाइन्स और एक नुकीला डिज़ाइन. 450S का इस फैक्ट के साथ आया था, कि सब्सिडी कम कर दी गई है और ज्यादा किफायती एथर की जरुरत है. इसलिए, 450X ज्यादा महंगा हो गया है, लेकिन 450S अब बेस्ट सेलिंग स्कूटर बनने की उम्मीद कर रहा है. डिज़ाइन पर वापस जाएं, तो निश्चित तौर 450S पर नई बैजिंग देखने को मिलती है.
अंतर तब मन जाता है, जब आप 450X के बड़े 3.7kWh बैटरी पैक की तुलना में 2.9kWh बैटरी पैक पर गौर करते हैं. इसके अलावा 450S में, 450X के मुकाबले राइडिंग मोड (Warp Mode) भी कम है. इसमें स्मार्ट इको, इको, राइड और स्पोर्ट मोड मौजूद हैं. 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC रेंज 115 किमी है जोकि अच्छी है. वहीं 450X रेंज के मामले में ज्यादा पीछे नहीं है, क्योंकि इसका स्पोर्ट मोड 70 किमी और इको लगभग 85 किमी की रेंज देने में सक्षम है. 450S टीएफटी डैश की जगह एलसीडी डैश से खुद को अलग करती है, जोकी कुछ बचत कराता है. इसके अलावा एथर ने स्विचगियर को भी फिर से कॉन्फ़िगर किया है.
कीमत पर नजर डालें तो, 450S की कीमत 1.3 लाख रुपये है. जबकि 2.9kWh बैटरी पैक के साथ 450X की कीमत 1.38 लाख रुपये है. वहीं टॉप-एंड 450X 1.5 लाख रुपये है. यानी कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. बजट वाले खरीदारों के लिए, 450S पहली पसंद का काम करता है, क्योंकि यह बाकी कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट के मुकाबले किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं करवाता.