Ather Electric Scooter: अगर आप एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं और पूरी पेमेंट नहीं चुका सकते, तो आप केवल 25 हजार की डाउन पेमेंट पर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं. आप एथर के 450X और 450Apex को फाइनेंस कराकर इलेक्ट्रिक स्कूटर के ये मॉडल घर ला सकते हैं. एथर के ये दोनों मॉडल बेहतर रेंज के साथ ही जबरदस्त चार्जिंग की सुविधा भी देते हैं. एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट के बाद लोन और ईएमआई से जुड़ी सभी जानकारी यहां जानिए.
एथर के मॉडल की हो रही तारीफ
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का क्रेज काफी छाया हुआ है. वहीं, एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री भी काफी बेहतर होती है. एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल और रेंज लोगों को बेहतर ऑप्शन देते हैं. बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में बजाज, टीवीएस और ओला के साथ में एथर के मॉडल का नाम भी लिया जा सकता है. एथर के ये दोनों मॉडल 450X और 450Apex बेहतर फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज भी देते हैं.
एथर के 2 ई-स्कूटर्स की कीमत
एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त बैटरी रेंज देते हैं. एथर के ये दोनों मॉडल 450X और 450Apex की बैटरी रेंज 150 किलोमीर से 157 किलोमीटर के बीच है. वहीं इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 90kmph से लेकर 100kmph तक है. एथर 450X की एक्स-शोरूम प्राइस 1.26 लाख रुपये से 1.29 लाख रुपये के बीच है. वहीं एथर 450Apex का एक्स-शोरूम प्राइस 1.89 लाख रुपये है.
एथर 450X पर 3 साल के लिए लें लोन
एथर 450X के 3.7kWh Gen 3 का एक्स-शोरूम प्राइस 1.36 लाख रुपये है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करने के साथ ही आपको 1.11 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप ये लोन 3 साल के लिए लेते हैं और उस लोन पर 9 फीसदी का ब्याज लगता है, तो अगले तीन साल तक हर महीने आपको 4325 रुपये किस्त के तौर पर चुकाने होंगे. इन तीन सालों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मूल राशि से अतिरिक्त आपके करीब 20 हजार रुपये खर्च होंगे.
एथर 450Apex पर 3 साल के लिए लोन लेने पर
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के एथर 450Apex की ऑन रोड कीमत दो लाख रुपये के करीब है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 1.75 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप ये लोन 3 साल के लिए कराते हैं, तो 5,565 रुपये आपको हर महीने किस्त के तौर पर भरने होंगे. इन तीन सालों में मूल राशि के अतिरिक्त ब्याज के तौर पर आपको 25 हजार रुपये भरने होंगे.
इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फाइनेंस की इन दरों में लोन की समय सीमा और ब्याज दर के चलते कुछ अंतर भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI