Ather Energy: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 प्लस और 450X को नए कलर स्कीम में लॉन्च कर दिया है. साथ ही इसमें एक बड़ी रीडिजाइन सीट भी दी गई है. पहले एथर 450 डुओ ग्रे, मिंट ग्रीन और सफेद जैसे तीन रंगों में आता था. 


कौन से हैं नए कलर?


एथर 450X को चार नए रंग में लाया गया है. इसमें व्हाइट और स्पेस ग्रे रंगों को बरकरार रखा गया है लेकिन अब ट्रू रेड, कॉस्मिक ब्लैक, साल्ट ग्रीन और लूनर ग्रे जैसे कलर ऑप्शंस को शामिल किया गया है. कॉस्मिक ब्लैक शेड सीरीज़ 1 के लिमिटेड एडिशन से प्रेरित है, जबकि साल्ट ग्रीन पेंट स्कीम पहले से उपलब्ध मिंट ग्रीन शेड की जगह आई है. लूनर ग्रे शेड प्रसिद्ध नार्डो रिंग रेस ट्रैक से प्रेरित है. अब यह स्कूटर कुल छह रंगों में उपलब्ध है.


क्या है नई कीमत?


नए अपडेट्स देने के बाद कंपनी अपने इन स्कूटर्स की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है. कुछ महीने पहले, एथर ने अपनी अपडेटेड 450X जेन 3 को एक बड़े बैटरी पैक, एक बड़े टायर और एक अपडेटेड सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया था. 450 प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये है, जबकि  450X की कीमत 1.60 लाख रुपये से शुरू होती है.


मिला है नया सॉफ्टवेयर


एथरस्टैक 5.0 के सॉफ्टवेयर अपडेट पर बोलते हुए, एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ, तरुण मेहता ने कहा, "2018 में, जब हमने एथरस्टैक को एथर 450 में दिया था, तो यह भारत में किसी भी टू व्हीलर के लिए पहला सॉफ्टवेयर इंजन था. यह टचस्क्रीन डैशबोर्ड, ऑनबोर्ड नेविगेशन और रिमोट डायग्नोस्टिक्स जैसे फीचर्स को रन करता है. एक नए यूआई और Google वेक्टर मैप्स के साथ, एथरस्टैक 5.0 राइडिंग अनुभवों को एक नए स्तर पर ले जाता है. 


आएगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर


साथ हो इस साल के अंत तक एथर अपने एक हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बाजार में पेश कर सकती है, जिसमें कम फीचर्स के साथ एक छोटा बैटरी पैक मिलेगा.


ओला एस वन से होता है मुकाबला


Ola S1 प्रो में लगा इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 8.5kW की पॉवर और 58Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है और इसमें 181 kmph की रेंज मिलती है. इसको चार्ज होने में साढ़े छह घंटे का समय लगता है.


यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो में टाटा शोकेस करेगी ये तीन नई इलेक्ट्रिक कारें, देखिए क्या होगी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI