Ather Energy: एथर करेगी 10 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का प्रोडक्शन, नया उत्पादन प्लांट होगा तैयार
फिलहाल देश के 73 शहरों में कंपनी के 90 एक्सपीरिएंस सेंटर हैं. कंपनी मार्च 2023 तक 100 शहरों में लगभग 150 एक्सपीरिएंस सेंटर खोलने वाली है.
Ather Energy Future Plan: दोपहिया ईवी निर्माता कंपनी एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा है कि कंपनी डिमांड को पूरा करने के लिए एक नए उत्पादन प्लांट को लगाने की तैयारी में है, जिसके लिए वह कई राज्य सरकारों से बात कर रही है, जिससे 10 लाख यूनिट प्रतिवर्ष की क्षमता जोड़ने की योजना में मदद मिलेगी. फिलहाल 400,000 यूनिट्स वार्षिक क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही हम सार्वजनिक फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क में भी निवेश कर रहे है. देश भर में करीब 1000 चार्जर्स के साथ, हमारे पास पहले से ही दो पहिया वाहनों के लिए सबसे बड़ा फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क है." फोकेला के अनुसार एथर एनर्जी ने पिछले साल दिसंबर महीने में 9,157 यूनिट की बिक्री की, जो कि दिसंबर 2021 के मुकाबले 389 प्रतिशत अधिक है.
सरकार भी कर रही है मदद
भारत सरकार, देश को एक ग्लोबल EV निर्माण केंद्र बनाने के मकसद से निर्माता कंपनियों को प्रेरित करने के लिए फेम-II और पीएलआई जैसी योजनाओं की शुरूआत की है, साथ ही राज्य सरकारों ने भी अतिरिक्त सब्सिडी के योगदान के अतिरिक्त रोड टैक्स माफ करना और मैन्युफैक्चरिंग के लिए रियायतें भी दे रही हैं.
मजबूत ब्रांड है एथर एनर्जी
फोकेला ने यह भी कहा कि "सरकार की इन पहलों ने ग्राहकों और निर्माताओं दोनों के लिए भारत में ईवी को अधिक आकर्षक और सहूलियत भरा बना दिया है." एथर एनर्जी ने 450X के साथ भारत में खुद को काफी सुरक्षित और विश्वसनीय ब्रांड के रूप स्थापित किया है.
कंपनी स्थापित कर रही है कई चार्जिंग स्टेशन
फिलहाल देश के 73 शहरों में कंपनी के 90 एक्सपीरिएंस सेंटर्स हैं. कंपनी मार्च 2023 तक 100 शहरों में लगभग 150 एक्सपीरिएंस सेंटर्स खोलने वाली है. फोकेला ने कहा है कि कंपनी टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी स्थिति को मजबूत करने की ओर देख रहे हैं. एथर एनर्जी देश के कई अपार्टमेंट परिसरो, कार्यालयों, कॉलेजों, टेक पार्कों और अर्ध-निजी स्थानों पर एसी स्लो-चार्जर स्थापित कर रहा है.