टू-व्हीलर नहीं है पास, फिर भी खरीद लेंगे Ather के ये Halo Helmets, कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस
Ather Halo Helmets: लोगों में टू-व्हीलर के नए मॉडल को लेकर क्रेज तो रहता ही है. साथ ही हेलमेट को लेकर भी लोग एक्साइटेड रहते हैं. मार्केट में स्पीकर और माइक के फीचर के साथ हेलमेट आने वाले हैं.
Ather Halo Helmets: टू-व्हीलर पर राइड करते वक्त हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है. हेलमेट राइडर को बाइक या स्कूटर चलाते वक्त सेफ्टी देता है. लोग टू-व्हीलर खरीदने के साथ ही स्टाइलिश हेलमेट खरीदना भी पसंद करते हैं. मार्केट में तरह-तरह के हेलमेट मौजूद हैं. वहीं अब मार्केट में ऐसे हेलमेट देखने को मिलने वाले हैं, जिन्हें ऐसे लोग भी खरीदना चाहेंगे जिनके पास टू-व्हीलर ना हो तो भी वो इसके नए मॉडल लेना चाहेंगे. एथर एनर्जी ने इसी तरह के हेलमेट्स को मार्केट में पेश किया है. एथर एनर्जी के ये हेलमेट्स कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं.
एथर एनर्जी के दो नए हेलमेट्स
इस साल हुए एथर कम्यूनिटी डे पर कंपनी ने दो नए हेलमेट की झलक मार्केट में दिखाई है. ये हेलमेट हैलो (Halo) और हैलो बिट (Halo Bit) हैं. इसमें Halo फुल फेस हेलमेट है. वहीं Halo Bit हाफ-फेस हेलमेट है. इन हेलमेट्स को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है. Halo और Halo Bit में स्पीकर और माइक का फीचर दिया गया है, जिसे वायरलेस चार्ज किया जा सकता है.
एथर हेलमेट्स के फीचर्स
एथर हैलो हेलमेट्स में हर्मन कार्डन (Harman Kardon) स्पीकर लगा है. इस स्पीकर के साथ ही हेलमेट में एक माइक भी लगा हुआ है. इस हेलमेट को आप अपने स्मार्टफोन और ई-स्कूटर दोनों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इससे आप स्पीकर में बज रहे म्यूजिक को और फोन कॉल्स को भी मैनेज कर सकते हैं. साथ ही माइक और स्पीकर को बिना वायर के ही चार्ज किया जा सकता है. हैलो बिट, हैलो का केवल हाफ-फेस वर्जन है. हैलो बिट और हैलो में एक जैसे फीचर दिए गए हैं.
हैलो हेलमेट्स की कीमत
एथर ये दावा करती है कि एक बार की चार्जिंग में 10 दिनों तक इन हेलमेट का प्रयोग किया जा सकेगा. साथ ही अगर ड्राइवर और टू-व्हीलर पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हैलो हेलमेट ही पहना है, तो दोनों एक जैसा म्यूजिक भी साथ में सुन सकते हैं. इन हेलमेट्स को ISI सर्टिफिकेट मिल चुका है. हैलो (Halo) हेलमेट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. वहीं पहले 1000 खरीदार को 12,999 रुपये में ये हेलमेट मिल सकता है और हर बार आने वाले एथर कम्यूनिटी डे पर इसकी कीमत 6500 रुपये रखी जाएगी. वहीं हैलो बिट (Halo Bit) की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें
'हिट रहा Redmi Turbo 3 तो गिफ्ट करूंगा Xiaomi SU7 Car...' शाओमी के CEO का ऐलान