Ather New Electric Scooter: एथर ने भारतीय बाजार में 450एस और 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया. जिसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम और 1.38 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस और 450एक्स के लिए अपनी अधिकारी वेबसाइट के जरिये बुकिंग लेना पहले ही स्टार्ट कर दिया था. जिनकी डिलीवरी फेज वाइज स्टार्ट की जाएगी. 450एक्स के लिए अगस्त के तीसरे महीने में, 450एस के लिए अगस्त के आखिर में और 450एक्स 3.7 kWh के लिए अक्टूबर 2023 में होगी. 


वहीं इनके प्रो पैक की कीमत की बात करें तो, 450एस के लिए 14,000, 450एक्स के लिए 2.9 kWh बैटरी पैक के साथ 16,000 और 3.7 kWh 450 के लिए 23,000 कीमत देनी होगी. ग्राहक 450एस और 450एक्स स्कूटर्स को कोर कॉन्फ़िगरेशन के साथ प्रो पैक को भी चुन सकते हैं.  




एथर 450एस - बैटरी और रेंज 


एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो, इसमें 2.9 kWh बैटरी पैक के साथ इसकी आईडीसी रेंज 115 किमी तक की होगी. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा तक की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा की होगी. वहीं एथर 450एस में दिया गया 5.4 kWh का बैटरी पैक 22 Nm तक का पावर आउटपुट देने में सक्षम है. कंपनी इसके 36 मिनट्स में ही 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने के दावा कर रही है. लेकिन अगर आप एथर ग्रिड फास्ट चार्जर से इसे चार्ज करेंगे तो इसकी चार्जिंग स्पीड कंपनी के मुताबिक 1.5km/min की होगी. 




एथर 450एक्स -बैटरी और रेंज 


अपडेटेड एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 2.9kWh और 3.7 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा और इसकी राइडिंग रेंज क्रमशः 115 किमी और 150 किमी तक की होगी. ये स्कूटर 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है. 


एथर 450एक्स, एथर 450एस फीचर्स 


फीचर्स की बात करें तो, इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में नये डिजाइन किये गये स्विचगियर के साथ 7-इंच की डिस्प्ले मिलती है. इसके अलावा इसमें एक खास फीचर FallSafe भी मिलता है, जो अचानक स्कूटर की स्पीड कम ज्यादा होने पर इसके गिरने की स्थिति में मोटर को बंद कर देता है और इंडिकेट करने लगता है. इसके अलावा इसमें 50 से ऊपर की स्पीड पर भी अचानक ब्रेक लगाने पर इसमें दिया गया एमर्जेन्सी स्टॉप फीचर राइडर को सिग्नल देकर सावधान करने का काम करता है. 




इनसे होगा मुकाबला 


घरेलू बाजार में ईथर एनर्जी के तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आने के बाद, इनका मुकाबला ओला एस1 और एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा. 


यह भी पढ़ें- Mahindra Thar: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस खिलाडी को गिफ्ट में दी 'थार', वजह जानकर खुश हो जायेंगे आप


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI