Ather 450 Apex Launched: कई टीजर के साथ लंबे इंतजार के बाद, एथर ने अब 450 एपेक्स को 1.89 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है. 450 एपेक्स का मतलब यह है कि मौजूदा प्लेटफॉर्म को सुरक्षित थर्मोडायनामिक सीमाओं के अंदर कितनी ज्यादा दूर तक चलाया जा सकता है.
मिलेगी ज्यादा रेंज
450 एपेक्स में 450X के समान 3.7kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, लेकिन यह दावा किया गया है कि नए रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के कारण इसकी IDC रेंज 157 किमी तक बढ़ गई है. नया सिस्टम आपको बिना ब्रेक के ई-स्कूटर की गति धीमी करने के लिए एक्सेलरेटर को 15 डिग्री पीछे की ओर मोड़ने की सुविधा देता है, इस फीचर को 'मैजिक ट्विस्ट' नाम दिया गया है.
पावरट्रेन
450 एपेक्स की मोटर को 7kW की मैक्सिमम पॉवर के लिए रेट किया गया है और यह एथर के लाइन-अप में Warp+ मोड के साथ आने वाला एकमात्र मॉडल है. Warp+ में, कंपनी 450X की तुलना में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड को केवल 2.9 सेकंड और तेज 40-80 किमी प्रति घंटे की स्पीड को भी कम समय में पकड़ सकती है. इसके अलावा, 450 एपेक्स एकमात्र ऐसी एथर ईवी भी है जो सबसे तेज मोड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
डिजाइन
450 एपेक्स 450X वाले प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड है, इसलिए इसकी सीट की ऊंचाई, व्हीलबेस, टायर का आकार और ग्राउंड क्लीयरेंस में कोई अंतर नहीं है. एपेक्स ने नए अटैच्ड बेल्ट ड्राइव सिस्टम की शुरुआत की, जो जल्द ही आगे चलकर सभी एथर मॉडल में देखने को मिलेगा. हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल्स में अलग से नहीं जोड़ा जा सकेगा.
डिजाइन के लिहाज से यह पूरी तरह से 450X के समान है, 450 एपेक्स को इसके बॉडी पैनल के लिए एक खास इंडियम नीला कलर दिया गया है, जिसमें पीछे की तरफ ट्रांसपेरेंट पैनल हैं जो शाइनी ऑरेंज चेसिस के साथ आता है.
लिमिटेड होगा प्रोडक्शन
1.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर, एथर 450 एपेक्स 3.7kWh बैटरी और प्रो पैक के साथ टॉप-स्पेक 450X से 21,000 रुपये ज्यादा महंगा है. यह वास्तव में एक महंगा प्रोडक्ट है, लेकिन कंपनी के को-फाउंडर तरुण मेहता ने कहा, यह कमर्शियल मार्केट के लिए टारगेट नहीं है, बल्कि यह खास पैशनेट प्रोजेक्ट है. 450 एपेक्स का उत्पादन मांग के अनुसार सीमित होगा और एथर की योजना केवल अक्टूबर 2024 तक एपेक्स का निर्माण करने की है. इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है और इस फ्लैगशिप एथर की डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होने वाली है.
यह भी पढ़ें :- देखिए एस्टन मार्टिन DB12 का रिव्यू, दमदार लुक के साथ मिलता है जबरदस्त परफॉरमेंस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI