Upcoming Electric Scooter: फैमिली स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है एथर एनर्जी, नाम होगा 'Diesel'
एथर का मुकाबला घरेलू बाजार में ओला इलेक्ट्रिक, बजाज, हीरो मोटोकॉर्प, एम्पीयर और टीवीएस मोटर आदि कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होता है.
Upcoming Ather Energy Electric Scooter: एथर एनर्जी घरेलू बाजार में अपने 450 स्कूटर सीरीज की परफॉरमेंस और आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही, इस साल कंपनी एक बिल्कुल नया और बड़ा फैमिली स्कूटर लाने की भी तैयारी कर रही है. जिसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देने जा रहे हैं.
बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, एथर के CEO और सह-संस्थापक तरुण मेहता ने हाल ही में एक फैमिली स्कूटर लॉन्च करने के कंपनी के प्लान की पुष्टि की है. जिसके बढ़ी हुई जगह और कम्फर्ट के साथ आने पर जोर दिया गया है. ये आने वाला मॉडल शहरी क्षेत्र के लिहाज से एक किफायती और प्रैक्टिकली बेहतर होगा, जो एथर लाइनअप में एंट्री लेवल प्रोडक्ट के रूप में काम करेगा.
ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री, जिसने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 12.6 फीसद की सालाना रिवेन्यू ग्रोथ हासिल की और इसी के साथ 2.98 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. जिसके बाकी वित्त वर्ष 2024 में भी जारी रहने की उम्मीद है.
लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मांग
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जो वित्त वर्ष 2018 और वित्त वर्ष 23 के बीच 1 लाख यूनिट्स से भी कम से बढ़कर, वर्तमान में लगभग 12 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई है. जिनमें से 60 प्रतिशत टू व्हीलर हैं. इसी के साथ भारत अब 2030 तक अपने ईवी वॉल्यूम को ओवरऑल बाजार का 30 फीसद तक बढ़ाने की क्षमता रखता है.
इनसे होता है मुकाबला
एथर का मुकाबला घरेलू बाजार में ओला इलेक्ट्रिक, बजाज, हीरो मोटोकॉर्प, एम्पीयर और टीवीएस मोटर आदि कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होता है.
यह भी पढ़ें - Uber EV in Ayodhya: उबर ने अयोध्या में लॉन्च किया ईवी ऑटो, सवारी के लिए जल्द कर सकेंगे बुक!