Ather 450S Electric Scooter Delivery: एथर एनर्जी ने अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S के लॉन्च के समय कहा था कि उसके इस नए एंट्री-लेवल 450S की डिलीवरी अगस्त के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जाएगी, लेकिन अब इसे सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. इस प्रक्रिया में, एथर एनर्जी ने 450S रोल-आउट के लिए एक समय निर्धारित किया है. अपने एक्स (ट्विटर) मीडिया अकाउंट पर एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ, तरुण मेहता ने कंपनी के होसुर प्लांट से बाहर निकलने के लिए तैयार प्रोडक्शन-स्पेक 450S की तस्वीरें शेयर कीं.
कंपनी ने क्या कहा
पहले एथर एनर्जी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी पहले अगस्त के अंत से शुरू होने वाली थी. हालांकि, अब इसे सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. देरी पर अधिक जोर देते हुए सीईओ का ट्वीट में लिखा था कि "आखिरकार 450S प्रोडक्शन लाइन अप से बाहर निकलने के लिए तैयार है." उन्होंने यह भी कहा कि नया एथर 450एस उनके "थ्रू-द-गेट रिव्यूज़" में अब तक पेश किए जाने वाले सबसे शार्प प्रोडक्ट्स में से एक है.
पावरट्रेन
एथर 450S के मुख्य कॉन्फ़िगरेशन की बात करें तो इसमें एक नया 2.9KWh बैटरी पैक मिलता है, जो 115 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इस बैटरी को 5.4kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है जो 22Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. एथर का दावा है कि नया 450S केवल 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसे 0-80% तक चार्ज होने में 6 घंटे और 36 मिनट का समय लगता है. 450S को एथर के ग्रिड फास्ट चार्जर का उपयोग करके भी चार्ज किया जा सकता है.
शानदार है फीचर्स
450S और 450X दोनों स्कूटरों के साथ कई नए फीचर्स उपलब्ध हैं. जैसे दोनों में फ़ॉलसेफ सेफ्टी फीचर मिलता है, जिससे स्कूटर के गिरने की संभावना होने पर इंडिकेटर्स जलने लगते हैं और मोटर अपने आप ही बंद हो जाता है. इसमें एक इमरजेंसी स्टॉप साइन भी है जो अचानक ब्रेक लगाने के दौरान ब्रेक लाइट को ब्लिंक करता है, जिससे पीछे चल रहे वाहनों को तुरंत संकेत मिल जाता है.
कीमत और मुकाबला
450S एथर का नया एंट्री-लेवल "450" सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो लाइनअप में 450X 3kWh बैटरी और 450X w/4kWh बैटरी वेरिएंट के नीचे स्थित है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला ओला एस1 एयर से होता है.
यह भी पढ़ें :- ऑल्टो से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं ब्रेजा, जानिए क्या है तरीका
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI