Ather Upcoming Electric Scooters: आज लॉन्च होंगे एथर के तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
Ather 450S Rivals: मार्केट में आने के बाद 450एस का मुकाबला ओला के एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर के साथ होगा, जिसकी बिक्री अभी 1.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर की जा रही है.
Upcoming Electric Scooters: एथर एनर्जी आज भारत में अपना 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उतरने जा रही है, जोकि घरेलू बाजार में कंपनी की सबसे किफायती पेशकश होने वाली है. लेकिन बात इतनी ही नहीं है, क्योंकि कंपनी की तरफ से जारी किये गए टीजर वीडियो में ये खुलसा किया था, कि कंपनी एक साथ अपने तीन अलग अलग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग करने जा रही है. जिसमें 450एस एक होगा.
हालांकि, बाद में कंपनी की तरफ से भी कंफर्म किया गया कि, कंपनी 11 अगस्त को एक नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी.
इन तीनों में से एक 450एस होगा, जबकि बाकी के दो प्रोडक्टके बारे में अभी जानकारी नहीं है. हालांकि इनमें से एक कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एक्स हो सकता है, जिसके फीचर और रेंज को पहले से और बेहतर कर के पेश किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी इस बात का भी इशारा कर चुकी है, कि ये तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस सीरीज का हिस्सा होंगे. न की स्टैंड अलोन प्रोडक्ट होंगे.
एथर 450एस बैटरी पैक और रेंज
एथर के नए 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो, इसे 3 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जायेगा. जिसकी IDC सर्टिफाइड रेंज 115 किलोमीटर तक की होगी. और इस स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम होगी, जोकि इंट्रोडक्ट्री होगी. वहीं मार्केट में आने के बाद 450एस का मुकाबला ओला के एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर के साथ होगा, जिसकी बिक्री अभी 1.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर की जा रही है. जोकि कंपनी की तरफ से दिया जा रहा इंट्रोडक्ट्री ऑफर है.
Demanding Sunroof SUV: हुंडई एक्सटर की बुकिंग से हुआ खुलासा, लोगों को भा रही सनरूफ वाली कार