Ather Diesel Electric Scooter: एथर एनर्जी जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में विस्तार करने वाली है. बेंगलुरु स्थित यह स्टार्टअप कंपनी फिलहाल केवल तीन ई-स्कूटर की पेशकश करती है, जिसमें 450S, 450X और हाल ही में लॉन्च किया गया 450 एपेक्स शामिल है. इसके अलावा कंपनी एक नए किफायती फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, जिसे पिछले कुछ महीनों के दौरान कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. इसके 2024 के मध्य तक भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है.


डीजल होगा नाम


एथर के इस अपकमिंग ई-स्कूटर का नाम 'डीजल' होने की संभावना है. आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और खास तौर से दुनिया भर में वाहन निर्माताओं के डीजल यूनिट्स को पीछे छोड़ते हुए इस दौर में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह ‘डीजल' नाम का एक बहुत ही अजीब ऑप्शन है.


हाल ही में हुई है पेश


कुछ हफ्ते पहले, एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ, तरुण मेहता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से पुष्टि की थी कि कंपनी एक "फैमिली स्कूटर" पर काम कर रही है. सप्लायर्स के साथ हाल ही में एक बैठक के दौरान, सीईओ ने बड़े स्पेस और आराम पर कंपनी के फोकस पर बल दिया और इसे सिटी फैमली के लिए एक प्रैक्टिकल ऑप्शन के तौर पर पेश किया.






नए प्लेटफार्म पर होगी निर्मित


अपकमिंग स्कूटर एथर के मौजूदा 450 सीरीज प्लेटफॉर्म से अलग होगा, जो अपने परफॉर्मेंस के लिए पॉपुलर है. पिछले स्पाई शॉट्स के अनुसार, यह स्कूटर मौजूदा एथर 450s से पूरी तरह से अलग डिजाइन के साथ आएगा. जिसमें एक चौड़ी और सपाट फर्शबोर्ड और सीट के लिए एक बड़ी जगह मिलेगी. 


क्या है कंपनी का लक्ष्य?


एथर का लक्ष्य अपनी रेंज में डायवर्सिटी लाना है, अपकमिंग स्कूटर प्रैक्टिकल और यूजर्स की सुविधा पर जोर देगा. एथर के सप्लायर्स में से एक, यूनो मिंडा लिमिटेड ने अपकमिंग स्कूटर प्रोजेक्ट का हिस्सा होने पर गर्व व्यक्त किया. यूनो मिंडा में 2W सेगमेंट के हेड मार्केटिंग ज़ेबियर एस्किबेल ने स्कूटर की खास फीचर्स का जिक्र किया, जिसमें इसकी बड़ी फैमिली सीट शामिल है. फिलहाल एथर डीजल ई-स्कूटर के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है. लॉन्च होने पर, यह बजाज, टीवीएस, हीरो मोटरकॉर्प, ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल एनर्जी जैसे इलेक्ट्रिक के स्कूटरों के साथ मुकाबला करेगा.


यह भी पढ़ें :- होंडा ने लॉन्च की नई NX500 मोटरसाइकल, जानिए कीमत के मामले में किससे होता है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI