Ather 450S: 3 अगस्त को लॉन्च होगा एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस, मिलेगी 115 किलोमीटर की रेंज
एथर 450S की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये होगी. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला टीवीएस आई क्यूब, ओला एस 1 एयर और अन्य स्कूटरों से होगा. इसकी अन्य डिटेल्स लॉन्चिंग के बाद सामने आएंगी.
Ather Electric Scooter: बेंगलुरु स्थित दोपहिया ईवी निर्माता कंपनी एथर, भारत में अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. देश में इसकी लॉन्चिंग 3 अगस्त को होगी और इसकी बिक्री भी तुरंत शुरू हो जाएगी. फिलहाल इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए.
डिजाइन
नया एथर 450S फ्लैगशिप 450X वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसका डिजाइन भी एक समान होगा. इसमें 450X की शार्प स्टाइलिंग के साथ एक स्पोर्टी डिज़ाइन मिलेगा. एथर 450X से अलग लुक देने के लिए इसमें थोड़े अलग ग्राफिक्स का इस्तेमाल हो सकता है.
बैटरी और परफॉर्मेंस
नए एथर 450S में 450X की तुलना में एक छोटा 3kWh का बैटरी पैक मिलेगा. जिस कारण इसकी रेंज भी कुछ कम होगी. एथर का दावा है कि 450S 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक फुल चार्ज पर 115 किमी की रेंज मिलेगी. जबकि एथर 450X को फुल चार्ज करने पर 146 किमी की रेंज मिलती है, जबकि दोनों की टॉप स्पीड समान है.
फीचर्स
नए 450S में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन, एक डिजिटल डैशबोर्ड सहित कई फीचर्स मिलेंगे. 450S में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिल सकती है, लेकिन इसमें 450X वाला TFT डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें कई अन्य फीचर्स भी मिल सकते हैं.
प्राइस और कंपेरिजन
एथर 450S की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये होगी. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला टीवीएस आई क्यूब, ओला एस 1 एयर और अन्य स्कूटरों से होगा. इसकी अन्य डिटेल्स लॉन्चिंग के बाद सामने आएंगी.