Ather Energy: 2,500 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी एथर एनर्जी, इस साल के अंत तक पूरा होगा काम
एथर एनर्जी ने जनवरी 2023 में कुल 12,419 यूनिट्स की अपनी सबसे अच्छी मासिक बिक्री की. कंपनी अब भारत में तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता बन गई है.
![Ather Energy: 2,500 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी एथर एनर्जी, इस साल के अंत तक पूरा होगा काम Ather Energy will deploy 2500 EV charging stations in all over India by the end of this year Ather Energy: 2,500 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी एथर एनर्जी, इस साल के अंत तक पूरा होगा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/fabb34b9ab1448271526c46f796ec5c81676622492167456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ather Charging Stations: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने यह खुलासा किया है कि कंपनी इस साल के अंत तक देशभर में 2,500 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करने में जुटी हुई है. कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने कहा कि वह पहले ही देश भर के 80 शहरों में अपने 1,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन को लगा चुकी है.
कंपनी ने क्या कहा?
एथर ने अपने ऑफिशियल बयान में जानकारी दी है कि, कंपनी का ग्रिड चार्जिंग स्टेशन भारत में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क है, जिसमें से 60% स्टेशंस टीयर-2 और टीयर-3 के शहरों में कार्य कर रहे हैं. एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत फोकेला का कहना है कि "इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और उसमें तेजी लाने के लिए एक मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करना आवश्यक है. देश में ईवी इकोलॉजी को मजबूत करने के लिए कंपनी ने पहले ही भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क बनाने के लिए बड़ा निवेश किया है.”
यहां लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
फोकेला ने यह भी कहा कि, "कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ ही नेबरहुड चार्जिंग भी जोड़ रही है. कंपनी अपने ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन को अर्ध-निजी स्थानों जैसे अपार्टमेंट ब्लॉक, कार्यालय, टेक-पार्क आदि पर स्थापित कर रही है. हम सेगमेंट में रणनीतिक रूप से निवेश करने और उद्योग के विकास को समर्थन करने का संपूर्ण प्रयास कर रहे हैं.
खूब हो रही है बिक्री
एथर एनर्जी ने जनवरी 2023 में कुल 12,419 यूनिट्स की अपनी सबसे अच्छी मासिक बिक्री की. कंपनी अब भारत में तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता बन गई है. मार्च 2023 तक एथर 100 शहरों में अपने रिटेल फुटप्रिंट को भी स्थापित करने वाली है.
यह भी पढ़ें :-
21 मार्च को लॉन्च होगी नई हुंडई वरना, कंपनी ने किया कन्फर्म, देखें क्या कुछ होगा खास
2 मार्च को लॉन्च होगी नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट, ADAS फीचर से होगी लैस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)