Ather First Family Scooter Rizta: भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर अपने नए स्कूटर को मार्केट में लाने की तैयारी में है. एथर अपने सेकंड मॉडल लाइन-अप के साथ मार्केट में आ रहा है. एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 अप्रैल 2024 को रिवील किया जाएगा. कंपनी ने अपने इस नए मॉडल की प्री-बुकिंग को भी शुरू कर दिया है.


रिज्टा जीतेगा लोगों का विश्वास


एथर एनर्जी (Ather Energy) के सीईओ तरुण मेहता का दावा है कि ये नया मॉडल रिज्टा कंफर्ट और सेफ्टी देने वाला है. तरुण मेहता ने ये भी बताया कि साल 2019 से एथर की टीम इस मॉडल पर कार कर रही थी. साथ ही एथर एनर्जी के सीईओ ने कहा कि हम रिज्टा में उसी क्वालिटी और लोगों के विश्वास को कायम रखने की कोशिश करेंगे, जैसा कि लोगों का एथर के और प्रोडक्ट्स पर है.


एथर रिज्टा के फीचर्स


एथर के इस पहले फैमिली स्कूटर में कई शानदार फीचर्स शामिल हो सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टोरेज कंपार्टमेंट के लिए अंडरसीट दी गई है. इस बूट स्पेस में राइडर अपने जरूरत की चीजें रख सकता है. इस स्टोरेज कंपार्टमेंट के आधे भाग में हेलमेट रखा जा सकता है. ग्रोसरीज, जरूरत का सामान लंच बॉक्स जैसी कई चीजें राइडर इस अंडरसीट में रख सकता है. 


एडीशनल स्टोरेज के लिए इस स्कूटर में सीट के पास एक छोटा कंपार्टमेंट और दिया गया है, जिसमें पर्स या छोटे-मोटे सामान को रखा जा सकता है. रिज्टा में टचस्क्रीन भी लगी हो सकती है. इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही बाकी जरूरी फीचर्स जैसे कि गूगल मैप्स को भी देखने की सुविधा मिल सकती है. एथर के इस नए मॉडल के फीचर्स के बारे में बाकी जानकारी रिवीलिंग डेट पर पता चल सकती है.


इस प्लेटफॉर्म पर बना है नया मॉडल


रिज्टा, ब्रांड न्यू प्लेटफॉर्म 450 सीरीज के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड मॉडल है. इसकी डायमेंशन को बढ़ाकर 450 सीरीज से थोड़ा बड़ा मॉडल बनाया गया है. रिज्टा में टेलीसोफिक फ्रंट फॉर्क, एक वाइड फ्रंट टायर और वाइडर रिव्यू टायर लगे हो सकते हैं. रिज्टा में पूरी तरह से LED लाइट्स का प्रयोग किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


बजाज ने किया Updated Pulsar N250 की लॉन्चिंग का ऐलान, LCD डिस्प्ले से लैस हो सकती है न्यू बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI