Ather Rizta Launch: एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी समय से मार्केट में क्रेज बना हुआ है. एथर अपने 450-लाइन अप में एक फैमिली स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम रिज़्टा (Rizta) है. एथर रिज़्टा अगले महीने 6 अप्रैल को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है. इससे पहले एथर के दो मॉडल मार्केट में छाए हुए हैं. एथर 450X और एथर 450Apex इस कंपनी के दो बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट में शामिल हैं.


6 अप्रैल को होगा लॉन्च


एथर एनर्जी के X अकाउंट से रिज़्टा की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी शेयर की गई. कंपनी ने खुलासा किया कि एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर का ये नया मॉडल 6 अप्रैल को लॉन्च होगा. वहीं एथर के सीईओ तरुण मेहता काफी समय से कंपनी के नए मॉडल के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दे रहे हैं.






Ather Rizta के फीचर्स


एथर का रिज़्टा मॉडल एक फैमिली स्कूटर होने वाला है. कंपनी का अपने नए मॉडल के बारे में कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का ये नया मॉडल आराम और सेफ्टी के मामले में काफी ज्यादा बेहतर होगा. इन नए मॉडल में बाकी लाइन-अप की तरह एक सेंटर-माउंटेड दिया गया है. इस स्कूटर में एक सपाट और बड़ा फ्लोरबोर्ड है. साथ ही स्कूटर में दोनों ओर 12-इंच के व्हील्स दिए गए हैं.


एथर के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर


एथर के 450X और 450Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त बैटरी रेंज देते हैं. एथर के ये दोनों मॉडल 150 किलोमीटर से 157 किलोमीटर के बीच की बैटरी रेंज देते हैं. वहीं इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 90kmph से लेकर 100kmph तक है. एथर के 450X की एक्स-शोरूम प्राइस 1.26 लाख रुपये से 1.29 लाख रुपये के बीच है. वहीं एथर 450Apex की एक्स-शोरूम प्राइस 1.89 लाख रुपये है. एथर रिज़्टा के एक्स-शोरूम प्राइस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.


ये भी पढ़ें


Hero Vida V1 Plus vs Rivals: अपने सेगमेंट में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देता है हीरो विडा V1 प्लस, देखें कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI